• img-fluid

    मिस USA रही मॉडल ने इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्‍ट, कुछ देर बाद 60वीं मंजिल से लगाई छलांग

  • January 31, 2022


    मैनहट्टन: अमेरिका के मैनहट्टन में मिस यूएसए रहीं चेल्सी क्रिस्ट ने आत्महत्या कर ली है. चेल्सी क्रिस्ट ने एक बिल्डिंग की 60वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. उनकी उम्र अभी महज 30 साल थी. चेल्सी क्रिस्ट ने आज (सोमवार) सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर खुदकुशी कर ली. अपनी जान देने से पहले चेल्सी क्रिस्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था.

    डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मिस यूएसए रहीं चेल्सी क्रिस्ट एक्सट्रा नाम के एक एंटरटेनमेंट शो की संवाददाता भी थीं. चेल्सी क्रिस्ट ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. बिल्डिंग से छलांग लगाने से कुछ घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘यह दिन आपके लिए आराम और शांति लाए.’


    बता दें कि चेल्सी क्रिस्ट ने जिस बिल्डिंग की 60वीं मंजिल से छलांग लगाई, वो उसी बिल्डिंग के 9वें फ्लोर पर रहती थीं. चेल्सी क्रिस्ट के निधन की खबर के बारे में जानने के बाद उनके फैंस दुखी हैं. जान लें कि पुलिस को चेल्सी क्रिस्ट के घर से एक नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि वो सबकुछ अपनी मां के लिए छोड़ना चाहती हैं. हालांकि नोट में ये नहीं लिखा है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की? पुलिस आत्महत्या की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

    गौरतलब है कि चेल्सी क्रिस्ट मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखने की वकालत करती थीं. हाल के कई इंटरव्यू में उन्हें इस बारे में बात करते हुए देखा गया था. आपको बता दें कि जब भारत की हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स बनी थीं तब चेल्सी क्रिस्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके उन्हें बधाई भी दी थी. जान लें कि चेल्सी क्रिस्ट ने साल 2019 में मिस USA का खिताब जीता था. वो पेशे से एक वकील भी थीं. चेल्सी क्रिस्ट नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में प्रैक्टिस करती थीं.

    Share:

    सऊदी अरब में पहली बार आयोजित हुआ योग फेस्टिवल, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्‍सा

    Mon Jan 31 , 2022
    जेद्दा: योग (Yoga) के महत्व और फायदों को अब मुस्लिम देश (Muslim Countries) भी समझने लगे हैं. सऊदी अरब में पहला योग फेस्टिवल (Saudi Arabia First Yoga Festival) आयोजित किया गया. इस दौरान शनिवार को 1,000 से अधिक लोग किंग अब्दुल्ला इकोनॉमिक सिटी के जुमान पार्क में जमा हुए. यह कार्यक्रम सऊदी योग समिति द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved