नई दिल्ली । उत्तराखंड (Uttarakhand) में दूसरे चरण में मतदान 14 फरवरी को होना है और सियासी दल चुनाव प्रचार (Election Campaign) में जुटे हैं. वहीं कांग्रेस (Congress) ने भी अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है और अपने दिग्गजों उतारने का फैसला किया है. फिलहाल कांग्रेस ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव औक उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मैदान में उतारने का फैसला किया है । प्रियंका गांधी 2 फरवरी को देहरादून आएंगी. जबकि राहुल गांधी पांच फरवरी को देहरादून या हरिद्वार आएंगे. यहां से दोनों ही नेता 70 विधानसभा क्षेत्रों को वर्चुअली संबोधित करेंगे.
दरअसल अभी तक कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक अपने स्टार प्रचारकों की घोषणा नहीं की है. जबकि बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी कर चुकी है. वहीं कांग्रेस अभी स्थानीय स्तर के नेताओं के सहारे ही राज्य में प्रचार कर रही है. लेकिन अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के उत्तराखंड दौरे बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं. जबकि रणदीप सुरजेवाला भी राज्य में आ चुके हैं.
कांग्रेस अपने स्टार प्रचारकों को उतारने की तैयारी में है. लिहाजा अब 2 फरवरी को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी देहरादून के दौरे पर आएंगी. वह कोवि प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम में शामिल होंगी और यहां से जनता को वर्चुअली संबोधित करेंगी. जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी का कार्यक्रम राज्य के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में लाइव किया जाएगा.
प्रियंका गांधी के बाद 5 फरवरी को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड आएंगे और वह देहरादून या हरिद्वार में बैठक करेंगे. उनकी बैठक का भी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीधा प्रसारण भी किया जाएगा. हालांकि इससे पहले आज राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट देहरादून आ रहे हैं और वह राजपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. वह मीडिया से भी रूबरू होंगे.
कांग्रेस प्रदेश महासचिव संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ही अन्य बड़े नेता भी राज्य में प्रचार करेंगे.वहीं कांग्रेस राज्य में वर्चुअल रैलियों के लिए एक स्टूडियो भी तैयार कर रही है. जिसके जरिए कांग्रेस नेता राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर जनता को संबोधित कर सकेंगे. मथुरादत्त जोशी के मुताबिक देहरादून से दोनों नेताओं की रैलियां आयोजित करने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए एक वर्चुअल स्टूडियो भी तैयार किया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved