img-fluid

जाटों का वोट खिसकने की बौखलाहट? राकेश टिकैत और टीवी ऐंकर में तूतू-मैंमैं पर सुलगा सोशल मीडिया

January 30, 2022


नई दिल्‍ली। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) शनिवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में हत्‍थे से उखड़ गए। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022 ) के कार्यक्रम में चैनल ने बैकग्राउंड में राम मंदिर की तस्‍वीर लगा रखी थी। टिकैत ने चैनल और ऐंकर पर बिफरते हुए कहा, ‘क्‍या मजबूरी है इसको दिखाने की? आप किसका प्रचार कर रहे हो?

अरे किसके कहने से कर रहे हो ये काम? मतलब मंदिर और मस्जिद दिखाओगे?’ इतना बोलते-बोलते टिकैत की आवाज काफी तेज हो गई। ऐंकर ने कहा कि ‘आप मुझपर चिल्‍ला नहीं सकते।’ जिसपर टिकैत ने कहा कि ‘आप चैनल वाले किसी का प्रचार नहीं कर सकते।’ इसके बाद शो में गहमागहमी बढ़ गई। ऐंकर और टिकैत ने एक-दूसरे को तेज आवाज में काउंटर करना शुरू कर दिया। तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

मीडिया पर चिल्‍लाकर एक धड़े के ‘हीरो’ बने टिकैत
टिकैत और ऐंकर के बीच झगड़े का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बहुत सारे लोगों ने अपनी राय के साथ वीडियो शेयर किया है। ऐसे लोगों की कमी नहीं जिन्‍होंने राकेश टिकैत के मीडिया पर इस तरह आपा खोने को ‘नैसर्गिक गुस्‍सा’ करार दिया। टिकैत की तारीफ करते हुए कई यूजर्स ने कहा कि ‘गोदी मीडिया से निपटने का यही तरीका है।’ कुछ ने लिखा कि टिकैत असल मुद्दे उठा रहे हैं और मीडिया के ‘छिपे हुए एजेंडा’ को सामने ला रहे हैं।


सोशल मीडिया पर घेरे भी जा रहे राकेश टिकैत
किसान आंदोलन से दिल्‍ली मीडिया की नजरों में आए राकेश टिकैत के ऐसे व्‍यवहार को कुछ लोगों ने ‘बौखलाहट’ करार दिया। ऐसे यूजर्स का कहना है कि टिकैत को लगता है कि वही ‘बॉस’ हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह ‘ऐंटी बीजेपी पार्टियों और मीडिया घरानों की ओर से स्क्रिप्‍टेड ड्रामा है।’ कुछ ने ऐंकर के जवाब कि ‘टिकैत साहब, मैं भी पश्चिमी यूपी का ही हूं।’ का जिक्र करते हुए ऐंकर की तारीफ की। बीजेपी दिल्‍ली के प्रवक्‍ता अजय सहरावत ने एक वीडियो के जरिए टिकैत पर तंज कसा है।

तेवरों के चलते पहले भी घिरे टिकैत
राकेश टिकैत वेस्‍ट यूपी से आते हैं। मीडिया के सवालों पर ठेठ भाषा में कई बार उलटे जवाब देते हैं। जब दिल्‍ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन चल रहा था तो कई चैनलों के पत्रकारों ने राकेश टिकैत के बदसलूकी करने की बात कही थी। एक चैनल ने दावा किया था कि सवालों से परेशान होकर टिकैत ने उसकी महिला पत्रकार से अभद्रता की। टिकैत के साथ मौजूद लोग कई चैनलों की हूटिंग करते भी नजर आए थे।

कुछ दिन पहले अखिलेश भी भड़के थे
टिकैत के बहाने कुछ लोगों ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का भी जिक्र किया। यादव ने पिछले दिनों दो मीडिया चैनलों के कार्यक्रम में ऐंकर और संस्‍थान पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्‍होंने उन चैनलों पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया था।

Share:

धर्म संसद में संतों की चाह, भारत बने हिंदू राष्ट्र, बोस देश के पहले पीएम घोषित हो

Sun Jan 30 , 2022
प्रयागराज । ​प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे माघ मेले में धर्म संसद (Parliament of Religions) में संतों ने मांग की है (Saints demanded) कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए (India became a Hindu Nation), सुभाष चंद्र बोस (Subhash chandra Bose) को देश का पहला प्रधानमंत्री घोषित किया जाए (Declared the First PM of […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved