• img-fluid

    यात्रियों की कमी से आज भी 22 उड़ानें निरस्त

  • January 30, 2022

    • चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, जबलपुर, प्रयागराज, नागपुर, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और हैदराबाद की उड़ानें टलीं, यात्री हो रहे परेशान

    इंदौर। इंदौर (Indore) से प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी इंदौर (Indore) से जाने और आने वाली 22 उड़ानें निरस्त हैं। रात तक इनकी संख्या और बढ़ सकती है। उड़ानों के निरस्त होने से इनमें बुकिंग करवा चुके यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं।


    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक आज निरस्त उड़ानों में चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, जबलपुर, प्रयागराज, नागपुर, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और हैदराबाद {Chennai, Ahmedabad, Jaipur, Jabalpur, Prayagraj, Nagpur, Delhi, Mumbai, Bangalore, Hyderabad) की उड़ानें शामिल हैं। उड़ानों के निरस्त होने का कारण यात्रियों की कमी है। यात्री कोरोना के डर और सख्ती के कारण विमानों में सफर करने से बच रहे हैं और यात्री कम होने से एयरलाइंस (Airlines) को घाटा हो रहा है। इससे बचने के लिए एयरलाइंस उड़ानों को निरस्त कर रही हैं। एक्सपट्र्स की मानें तो जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता है तब तक उड़ानों का निरस्त होना जारी रहेगा। कुछ एयरलाइंस (Airlines) रोज उड़ानों को निरस्त करने और इस दौरान यात्रियों से विवाद की स्थिति से बचने के लिए अपनी कई उड़ानों की बुकिंग को अस्थायी तौर पर बंद भी कर चुकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोरोना के मामले कम होंगे और दोबारा यात्री संख्या बढऩे के साथ ही उड़ानों का निरस्त होना बंद होगा और जिन उड़ानों को बंद किया जा रहा है वे भी दोबारा शुरू होंगी।

    Share:

    छत्तीसगढ़ में जलाई जाएगी 'अमर जवान ज्योति', राहुल गांधी करेंगे शिलान्यास - सीएम बघेल

    Sun Jan 30 , 2022
    रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel govt.) ने अपने यहां अमर जवान ज्योति (‘Amar Jawan Jyoti’) जलाने का फैसला किया (Decided to Burn) है। 3 फ़रवरी (3 February) को कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इसका शिलान्यास करेंगे (Will Lay the Foundation Stone) रखेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved