img-fluid

शख्स ने गलती से अपनी ही बहन से कर ली सगाई, प्रीवेडिंग में ऐसे खुला राज

January 30, 2022


वॉशिंगटन: अमेरिका (US) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक शख्स ने अपनी चचेरी बहन से ही सगाई (Engagement) कर ली. प्रीवेडिंग (Pre-Wedding) के दौरान जब कपल अपने पूर्वजों के बारे में गहराई से बातचीत कर रहा था तब उन्हें पता चला कि वो चचेरे भाई-बहन हैं.

भाई-बहन होने का कैसे हुआ खुलासा?
डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेसी स्टे (Jesse Stay) ने इस बात का खुलासा एक टिकटॉक वीडियो में खुद किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रीवेडिंग के दौरान जेसी और उसकी मंगेतर ने एक-दूसरे के पूर्वजों के बारे में जाना तो उनके चचेरे भाई-बहन होने का पता चला.

मैं अपनी मंगेतर का चचेरा भाई हूं!
युवक जेसी स्टे ने कहा कि मैं तब हैरान रह गया जब मुझे पता चला कि मैंने अपनी चचेरी बहन से शादी कर ली है. हम दोनों ने जब एक-दूसरे की वंशावली चेक की तो हमें मालूम हुआ कि दोनों का खानदान एक ही है. मैं अपनी मंगेतर का चचेरा भाई हूं.


युवक को नहीं था इस बात का अंदाजा
जेसी ने बताया कि जब मैंने अच्छे से जांच पड़ताल की तो एक फोटो भी मिली जिसमें हमारे पूर्वज एक साथ दिख रहे हैं. हमें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि हम दोनों चचेरे भाई-बहन हैं. शख्स ने बताया कि वंशावली के हिसाब से मेरी मंगेतर मेरी थर्ड कजिन है. ज्यादातर लोग मानते हैं कि थर्ड कजिन से शादी की जा सकती है लेकिन मुझे अब ये सही नहीं लग रहा है.

गौरतलब है कि जेसी स्टे के खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग उनके साथ हमदर्दी जता रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि इस बात से परेशान होने की जरूरत नहीं है कि उन्होंने अपनी चचेरी बहन से सगाई कर ली. इसमें उनकी कोई गलती नहीं है क्योंकि उन्हें इस बारे में पहले से कुछ भी नहीं पता था.

Share:

जाल में फंसीं अनोखी मछलियों से खुली मछुआरों की किस्मत, रातों रात बन गए करोड़पति

Sun Jan 30 , 2022
डेस्क: ओडिशा के दीघा में कुछ मछुआरों की किस्मत चमक गई है. दरअसल, इन मछुआरों की जाल में 121 ‘तेलिया भोला’ मछली फंस गईं. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इन मछलियों की कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसमें से हर मछली का वजन 18 किलोग्राम या उससे ज्यादा आंका गया है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved