लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (uttar pradesh assembly election) में भाजपा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कड़ी घेराबंदी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि करहल सीट से अखिलेश के खिलाफ भाजपा अपर्णा यादव को मैदान में उतार सकती है। मुलायमसिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू अपर्णा (Aparna) हाल ही में सपा छोडक़र भाजपा में शामिल हुई हैं।
उधर अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने भी कहा कि अगर पार्टी उन्हें करहल सीट से टिकट देती है तो वह अखिलेश के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। भाजपा (BJP) ने करहल से अब तक किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया है और माना जा रहा है कि अखिलेश (Akhilesh) को कड़ी टक्कर देने के लिए पार्टी अपर्णा को उम्मीदवार बनाने का मन बना चुकी है। यहां से कांग्रेस ने ज्ञानवती यादव, जबकि बसपा ने कुलदीप नारायण (Kuldeep Narayan) को उम्मीदवार बनाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved