वाशिंगटन। दुनिया में पहली बार रोबोट ने बगैर इंसानी मदद के सूअर की आंत के दो सिरों को सफलतापूर्वक जोड़कर लेप्रोस्कॉपिक सर्जरी को अंजाम दिया है। अमेरिका के प्रतिष्ठित जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के स्मार्ट टिश्यू ऑटोनॉमस रोबोट (STAR) ने सूअर के एक टिश्यू पर इस सर्जरी को किया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इंसान की तुलना में रोबोट ने ज्यादा बेहतर तरीके से पशुओं के भीतर इस सर्जरी को किया है।
अमेरिकी शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह ऑपरेशन रोबोटिक्स की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता है, इससे भविष्य में अब इंसान का पूरी तरह से स्वचालित ऑपरेशन हो सकेगा। इस ऑपरेशन के जरिये रोबोट ने सूअर की आंत के दो सिरों को जोड़ा। अब तक 4 पशुओं में इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। शोध में कहा गया है कि रोबोट ने ऑपरेशन के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें उच्च दर्जे की कुशलता की आवश्यकता होती है।
शोध के वरिष्ठ लेखक डॉक्टर एक्सेल क्रिएगर ने कहा कि रोबोट के लिए सर्जरी में पेट में दो आंतों को जोड़ना सबसे चुनौतीपूर्ण कदम होता है। इसके लिए डॉक्टर के विशेषज्ञता की जरूरत होती है। जरा सी भी असावधानी या हाथ हिलने के कारण टांके में गड़बड़ी हो सकती है और इससे मरीज को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है। लेकिन रोबोट ने बगैर मदद लिए इस कार्य को अंजाम दिया है, यह एक विशेष उपलब्धता है। यह सफलता सर्जिकल क्षेत्र के यह बेहद आसान व कम समय में किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने में वरदान साबित हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved