नई दिल्ली. जानी मानी एयरलाइन (airline) की एयर होस्टेस ने मीडिया से अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि कंपनी ने अजीब से नियम बना रखे हैं, जैसे यदि वजन बढ़ जाए तो सैलरी तक काट ली जाती है. इसके लिए समय-समय पर वजन की माप करानी होती है. वहीं, कंपनी ने कुछ लोगों को एयर होस्टेस (Air Hostess) पर नजर रखने के लिए ही नौकरी पर रखा हुआ था. हालांकि ऐसे आरोपों पर एमिरेट्स एयरलाइन (Emirates Airline) ने कहा है कि वह अपने आंतरिक नीतियों और प्रक्रियाओं को लेकर सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करते हैं. कंपनी ने कहा कि हम मौजूदा या किसी भी पूर्व कर्मचारी के निजी बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं.
एमिरेट्स एयरलाइन की पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट माया दुकारिक ने इनसाइडर डॉट कॉम को बताया कि खिलखिलाती मुस्कान, परफेक्ट हेयरस्टाइल और शानदार यूनिफार्म के साथ कंपनी के सख्त और अजीबोगरीब नियम कानून भी हैं. उन्होंने कहा कि चेहरे पर झूठी मुस्कान रखकर काम करना काफी मुश्किल होता है. लंबी और 17 घंटों की लंबी उड़ान में काम करने के बाद भी मुस्कान, परफेक्ट हेयरस्टाइल बनाए रखना जरूरी होता है. इसमें जरा सी चूक से सैलरी काट ली जाती है.
टैटू बनवाने पर कंपनी कर देती है नौकरी से बाहर
यह कंपनी जॉब देते समय यह भी परखती है कि शरीर में कहीं कोई टैटू तो नहीं है, यदि है तो उसे नौकरी नहीं मिलती. यदि जॉब के दौरान इसे बनवाया गया हो तो भी कंपनी उसे बाहर निकाल देती है. वहीं वजन को लेकर भी कंपनी सख्ती बरतती है. मेटरनिटी लीव के बाद आने वाली महिलाओं को भी कंपनी से कोई छूट नहीं मिलती.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved