img-fluid

IT मंत्रालय का प्‍लान, सभी पहचान पत्रों को रखने की वजाय एक ही होगी यूनिक डिजिटल आईडी

January 30, 2022

नई दिल्‍ली। देशवासियों के लिए अब एक ऐसी यूनिक डिजिटल आईडी (Unique Digital ID) लाने की योजना पर काम हो रहा है, जिसमें सभी आईडी जुड़ी होंगी! इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने ‘फेडरेटेड डिजिटल आइडेंटिटीज’ का एक नया मॉडल प्रस्तावित किया है, जिसके तहत एक नागरिक की कई डिजिटल आईडी (digital id) जैसे पैन और आधार से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट नंबर तक एक यूनिक आईडी के जरिए इंटरलिंक, स्टोर और एक्सेस किए जा सकते हैं। इस योजना के बाद लोगों सभी पहचान पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि एक ही आईडी से काम चल जाएगा।



मीडिया खबर के अनुसार मंत्रालय ने सुझाव दिया है कि यह एम्ब्रेला डिजिटल आईडी नागरिक को इन पहचानों पत्रों पर नियं‍त्रण रखने और उसे यह चुनने का विकल्प देगी कि किस उद्देश्य के लिए उसकी किस आईडी का इस्‍तेमाल किया जाए। प्रस्ताव के जल्द ही सार्वजनिक होने की उम्मीद है और मंत्रालय 27 फरवरी तक विचार मांगेगा। प्रस्तावित ढांचे के अनुसार फेडरेटेड डिजिटल पहचान एक रजिस्ट्री की चाबी के रूप में भी काम करेगी जहां सभी अलग-अलग राज्य और केंद्र सरकार की आईडी संग्रहीत की जा सकती हैं। नागरिक प्रमाणीकरण और सहमति वाले ई-केवाईसी के माध्यम से अन्य थर्ड पार्टी सर्विस का लाभ उठाने के लिए डिजिटल आईडी का उपयोग कर सकते हैं।
यहां तक कि सभी डिजिटल आईडी को एक दूसरे के साथ जोड़ा जा सकता है, जो मसौदा प्रस्ताव के अनुसार बार-बार सत्यापन प्रक्रिया की आवश्यकता को समाप्त कर देगा. मंत्रालय ने यह प्रस्‍ताव इंडिया एंटरप्राइज आर्किटेक्‍चर 2.0 के तहत आगे बढ़ाया है।

Share:

कनाडा के प्रधानमंत्री आवास को 20 हजार ट्रकों ने घेरा, भागे जस्टिन ट्रूडो

Sun Jan 30 , 2022
ओटावा।  50 हजार ट्रक चालकों ने देश में कोरोना वैक्‍सीन को अनिवार्य किए जाने और कोरोना लॉकडॉउन का विरोध (Protest in Canada) करने के लिए कनाडा (Canada) की राजधानी ओटावा में स्थित प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister Residence) को अपने 20 हजार ट्रकों से चारों तरफ से घेर लिया है। हालत यह हो गई है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved