भोपाल। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अभी उतना नहीं घटा है, जितना घटना चाहिए। साथ ही कोरोना से मौत के आंकड़े भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार 1 फरवरी से स्कूल खोलने को लेकर जल्दबाजी में कोई कदम उठाने को राजी नहीं है। हालांकि 31 जनवरी को कोरेाना की समीक्षा के दौरान स्कूल खोलने पर चर्चा होगी। इसके बाद सरकार अगली समीक्षा बैठक में स्कूल खोलने पर विचार कर सकती है। यह भी संभव है कि स्कूल 15 फरवरी तक बंद रखने का फैसला आगे बढ़ाया जा सकता है।
शिवराज सिंह ने कहा कि स्कूल खोलने से पहले एक्सपट्र्स से चर्चा करेंगे। उसके बाद ही स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों के स्कूल खोलने के फैसलों पर भी नजर रखे हुए हैं। सीएम शिवराज ने कहा है कि कोरोना के एक्टिव केस 3 दिन से लगातार घट रहे हैं। प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर, भोपाल,जबलपुर, ग्वालियर में कोरोना के केस कम होने लगे हैं। अस्पतालों में बहुत ही कम संख्या में कोरोना के मरीज भर्ती हैं। प्रदेश में अभी 67945 एक्टिव केस हैं। देश में भी कोरोना के केस कम होने लगे हैं। प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग अच्छी चल रही है। कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही हैं। अस्पतालों से मरीज लगातार डिस्चार्ज हो रहे हैं। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्ववास सारंग, समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।
27 जनवरी तक घटी संख्या लेकिन अगले दिन फिर बढे 915 केस
प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो 22 जनवरी से कोरोना के पॉजिटिव केस में लगातार कमी आ रही है। यह कमी 27 जनवरी तक देखी गई। इस तारीख को 7,763 पॉजिटिव केस दर्ज हुए। लेकिन अगले ही दिन 28 जनवरी को 915 पॉजिटिव केस की बढ़ोतरी हो गई। 28 जनवरी को केस की संख्या 8,678 हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved