मुजफ्फरनगर । यूपी असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी (BJP) ने किसानों को अपने पाले में लाने के लिए बड़ा वादा किया है. यह वादा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने किया है. अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को मुजफ्फर नगर में पार्टी का प्रचार करने गए थे. उन्होंने प्रचार के दौरान किसानों को आश्वासन दिया कि गन्ने के भुगतान में देरी की स्थिति में किसानों को ब्याज सहित पैसा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पैसा मिल मालिकों से वसूलकर दिया जाएगा.
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि उनका यह वादा बीजेपी (BJP) के चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा होगा. मुजफ्फरनगर में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा के घोषणापत्र में यह शामिल करने वाले हैं कि भुगतान में देरी की स्थिति में चीनी मिलों से ब्याज वसूला जाएगा और किसानों को ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved