img-fluid

शादी में खाना न मिलने पर बारातियों ने किया तोड़फोड़, मामला दर्ज

January 29, 2022

जबलपुर।बरेला थानांतर्गत (.under Barela police station) गौर पुल स्थित होटल रैन बसेरा (hotel night shelter) में शुक्रवार रात खाना न मिलने पर भड़के तीन बारातितों ने होटल कर्मचारियों पर जानलेवा हमला (Shots fired) कर तोडफ़ोड़ कर दिया, हमले में तीन लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, घायलों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपितों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है ।



थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव के बताये अनुसार होटल रैन बसेरा गौर में आयोजित शादी समारोह का आयोजन हो रहा था, जहां पर कोरोना गाइड लाइन के तहत रात 11 बजे तक ही कार्यक्र म था, भोजन भी 11 बजे के बाद बंद कर दिया गया, रात डेढ़ बजे के लगभग बाराती अंकुर श्रीवास, समर्थ पटैल, सिद्धार्थ पटैल आए जिन्होने तंदूर के पास खड़े कर्मचारी अशोक कुमार चौधरी से खाना लगाने के लिए कहा, अशोक सहित अन्य कर्मचारी व मालिक ने बारातियों को यह कहते हुए मना कर दिया कि भोजन का समय समाप्त हो चुका है, इस बात पर तीनों बाराती आक्रोशित हो गए और उन्होने खाने की प्लेट सहित अन्य सामान उठाकर फेंकना शुरु कर दिया ।जिन्हे कर्मचारियों ने रोका तो उनपर जानलेवा हमला कर दिया, हमले में घायल कर्मचारी अशोक कुमार चौधरी, रवि पटैल सहित अन्य के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आई, शादी के कार्यक्रम में अचानक की गई तोडफ़ोड़ व हमले से मेहमानों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई, देखते ही देखते चहल-पहल के माहौल में सन्नाटा छा गया, लोग शादी समारोह छोड़कर अपने-अपने घरों को चले गए, घायलों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ धारा-294, 323, 324,427, 506, 34 भादवि एवं 3 (1) द,3 (1) ध, 3(2) (व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।

Share:

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 14203 हुए, नए 1784, 6 मौतें

Sat Jan 29 , 2022
इंदौर। 29 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1784 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10432 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8489 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 197636 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 145 है। आज 6 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved