img-fluid

Punjab Election: अमृतसर ईस्ट से पर्चा भरने के बाद गरजे सिद्धू- मुझे उकसाया जा सकता है, हराया नहीं

January 29, 2022


नई दिल्ली: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) को लेकर तेजी से पर्चा दाखिल किया जा रहा है. आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने पर्चा भर दिया है. अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मुझे उकसाया जा सकता है लेकिन हराया नहीं जा सकता.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, ‘मुझे उकसाया जा सकता है लेकिन हराया नहीं जा सकता. मैंने अपने 17 साल के राजनीतिक करियर में कोई गलत काम नहीं किया है. उन्होंने (अकाली दल) ड्रग्स बेची हैं. उन्हें कौन वोट देगा? यह सीट से कांग्रेस ही जीत हासिल करेगी.’ सिद्धू अभी अमृतसर ईस्ट सीट से मौजूदा विधायक हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं “लोकतंत्र (लोकतंत्र) को दंडतंत्र” (बल) में नहीं बदलना चाहता. इस शहर का कांग्रेस में विश्वास था, है और आगे भी रहेगा.’

सिद्धू के खिलाफ मैदान में बिक्रम सिंह मजीठिया
अमृतसर ईस्ट सीट पर नवजोत सिंह के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को मैदान में उतारा है. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.


सिद्धू की बहन ने भाई पर लगाए गंभीर आरोप
हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ओर नामांकन दाखिल कर दिया है तो दूसरी ओर, उन पर निजी तौर पर उनके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अमेरिका में रहने वाली बहन सुमन तूर (Suman Toor) ने कल शुक्रवार को सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अब उनकी परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें भी जारी की है. सुमन तूर ने सिद्धू पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिन्हें सुनने के बाद राजनीतिक गलियारों में नया मोड़ आ गया. हालांकि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने सुमन तूर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह उन्‍हें नहीं जानती.

सिद्धू ने मना किया तो PC करनी पड़ीः सुमन तूर
सुमन तूर ने एक दिन पहले सिद्धू पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘सिद्धू एक क्रूर व्यक्ति हैं. उन्होंने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और अपनी बहनों को घर से निकाल दिया था. उन्होंने लोगों से झूठ कहा कि जब वह (सिद्धू) दो साल के थे तब मां-बाप अलग हो चुके थे.’ सुमन ने कहा, ‘सिद्धू ने प्रॉपर्टी पर कब्जा कर मां को बेघर कर दिया था. यही नहीं, घर से बेघर होने के बाद मां ने दरबदर की ठोकरें खाकर लावारिस हालत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ दिया था.’

चंडीगढ़ में मौजूद सुमन तूर ने कहा कि उनके पास अपने आरोपों को साबित करने के लिए कई दस्तावेज भी हैं. अमेरिका में रहने वाली सुमन तूर ने दावा किया कि वह 10 जनवरी को नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने गई थीं, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया और घर का दरवाजा भी नहीं खोला. इसके बाद ही उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर मजबूर होना पड़ा. सुमन के आरोपों पर सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, ‘मैं सुमन तूर को नहीं जानती. उनके (नवजोत सिंह) पिता की पहली पत्नी से दो बेटियां थीं. मैं उन्हें नहीं जानती.’

Share:

मोदी सरकार ने भारतीय लोकतंत्र को हाईजैक किया - कांग्रेस

Sat Jan 29 , 2022
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने जासूसी सॉफ्टवेयर पोगासस (Spying Software Pogasus) पर आई एक नई रिपोर्ट (New Report) के हवाले से केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) को हाईजैक करने (Hijacked) का आरोप लगाया (Accused) है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार का ये काम देशद्रोह है। कांग्रेस महासचिव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved