img-fluid

इंदौर-उज्जैन रोड पर टोल कंपनी को हटाया, लगाई 20 करोड़ की पेनल्टी

January 29, 2022

2024 तक का था ठेका… लेकिन 25 नोटिस के बावजूद सडक़ चौपट
6 महीने मरम्मत और डामर की लेयर चढ़ाएंगे,17 करोड़ होंगे खर्च
इंदौर।
इंदौर (Indore) से उज्जैन (Ujjain) को जोडऩे वाले तकरीबन 48 किलोमीटर मार्ग पर टोल कंपनी (Toll Company) और एमपीआरडीसी (MPRDC) की लंबी जद्दोजहद अब जाकर खत्म हुई है। 18 महीने से ठीक तरह से मरम्मत नहीं करने के चलते इस टोल (Toll) का अधिग्रहण (Acquisition) कर तकरीबन 20 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई है। यहां पर अब एमपीआरडीसी टोल वसूली करेगी। हालांकि 2024 तक टोल खत्म होना था।
उज्जैन रोड (Ujjain Road) पर फोरलेन (Fourlane) बने लंबा अरसा गुजर गया है। बार-बार मरम्मत (Repair) के कारण रोड की पूरी सरफेस खराब हो गई है। इस रोड पर जो टोल कंपनी कल तक टोल वसूल रही थी उसे बार-बार निर्देश के बाद भी रोड की मरम्मत व डामर की लेयर नहीं चढ़ाई गई। इसके लिए 25 बार नोटिस (Notice) भी दिए गए। अब एमपीआरडीसी ने इस टोल का अधिग्रहण कर लिया है। इस 48 किलोमीटर के मार्ग पर तकरीबन 20 करोड़ रुपए की लागत से 6 महीने के अंदर मरम्मत (Repair) कर डामर की लेयर चढ़ाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी हो जाएंगे। संभवत: आला अधिकारियों ने 1 महीने में काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं, इसलिए प्रक्रिया जल्द होगी।


बिना टोल गुजरते हैं सैकड़ों वाहन
इस मार्ग पर बस, ट्रक अन्य वाहन बिना टोल (Toll) चुकाए गुजरते हैं। इसकी शिकायत लंबे समय से चल रही है। भोपाल से आला अधिकारियों का दस्ता भी कई बार जांच करने आया। अब एमपीआरडीसी के पास टोल संचालन का जिम्मा रहेगा।


अधिकारियों की लेतलाली
अधिकारियों की कमजोर मॉनीटरिंग (Monitoring) के चलते पहले भी प्रदेश के पांच अलग-अलग मार्गों पर टोल अधिग्रहण किया गया था। हालांकि इसके लिए फिर से नई एजेंसी तय कर टोल संचालित करने के निर्देश भी जारी किए हैं। अब उज्जैन रोड का अधिग्रहण किया गया है। अगर समय रहते सही मॉनीटरिंग होती तो यह नौबत नहीं आती।

Share:

राजगढ़ में पेड़ से गिरने पर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Sat Jan 29 , 2022
राजगढ़। मलावर थाना क्षेत्र (Malawar police station area) के ग्राम नाल्याखेड़ी स्थित नाला के समीप लगे खजूर के पेड़ से गिरने पर 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम (PM) के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की। थानाप्रभारी जितेन्द्रसिंह चौहान के अनुसार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved