img-fluid

राजेश खन्ना को आया था बुखार, ये खबर सुनते ही लड़कियां उनके पोस्‍टर पर करने लगी थी बर्फ से सिकाई

January 29, 2022

मुंबई। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जैसी फैन फॉलोइंग (fan following) तो आज सोशल मीडिया के जमाने में भी किसी स्टार की नहीं है. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के जमाने में जब सोशल मीडिया नहीं था, फिर भी फैंस (Rajesh Khanna Fans) उनकी फिल्मों की शूटिंग वाली लोकेशन (shooting location) ढूंढ लेते थे और उनके बारे में हर तरह की खबर रखा करते थे. काका के नाम से फेमस इस सुपरस्टार की आंखों में एक खास तरह का जादू था जो लड़कियों को खासा आकर्षित करता था. उनकी स्माइल (smile) एक चुंबक की तरह हुआ करती थी जो फैंस को अपनी तरफ खींचती थी. राजेश के मास हिस्टिरिया के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे. आज एक ऐसा दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं जिसके बाद आप कह उठेंगे कि स्टारडम हो तो ऐसा.
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को लड़कियां खून से खत लिखा करती थी, उनकी सफेद कार को अपनी लिपिस्टिक से लाल कर दिया करती थीं. लड़के राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के हेयरस्टाइल, उनके गुरु कुर्ते और अदाओं की कॉपी किया करते थे. काका की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार किया करते थे. ऐसे किस्से आपने बहुत सुने और पढ़े होंगे लेकिन अपने फेवरेट हीरो के बीमार होने पर फैंस किस तरह परेशान हो जाते थे, इसके बारे में बताते हैं.



एक बार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) बीमार पड़े, तेज बुखार से पीड़ित थे. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के बीमार होने की खबर जैसे ही फैंस को मिली तो कोई पूजा पाठ करने लगा कोई मंदिर-मस्जिद मत्था टेकने लगा. वहीं कुछ लड़कियां इस तरह परेशान हो गई थीं कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के पोस्टर पर बर्फ से सिकाई करने लगी. ऐसा करके वो एक्टर के बुखार को उतारने की कोशिश करने लगी. हैरानगी की हद तक ऐसा क्रेज किसी स्टार के बारे में कभी नहीं सुना गया. लड़कियां जब उनकी फिल्म देखने सिनेमाहाल में जाती थीं तो हर लड़की को यही लगता था कि स्क्रीन पर भले ही कोई हीरोइन हो रोमांस वो उसके साथ ही कर रहे हैं.
शायद यही वजह थी कि बरसों बाद जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का स्टारडम नहीं रहा फिर भी उनके आखिरी सफर पर लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा था. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के बंगले आशीर्वाद पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. फिल्म इंडस्ट्री के अलावा हजारों फैंस भी थे जो अपने चहेते एक्टर की आखिरी झलक देख लेना चाहते थे.
कहते हैं कि जिस दिन राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का निधन हुआ उस दिन आसमां भी रो रहा था. मुंबई में बारिश के बावजूद उनके चाहने वाले उन्हें आखिरी सलाम देने के लिए पहुंच गए. कई फैंस तो उस दौर को याद कर रहे थे जब टूटे दिल और परेशानी से निजात पाने के लिए राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की फिल्म देखने सिनेमाघर में जाते थे और तीन घंटे के लिए अपने दुख दर्द से दूर मुस्कुराते रहते थे.

Share:

चीन अंतरिक्ष में छोड़ने वाला है 13 हजार उपग्रह, अमेरिका ने जतायी जासूसी की चिंता

Sat Jan 29 , 2022
नई दिल्ली। चीन (China) अंतरिक्ष में करीब 13 हजार उपग्रह छोड़ने की तैयारी (Preparing to launch about 13 thousand satellites in space) कर रहा है। चीनी सरकार (Chinese government) के विज्ञान व तकनीक मंत्रालय(Ministry of Science and Technology) ने छोटे उपग्रह बनाने के निर्देश दिए (Instructions for making small satellites) हैं। पश्चिमी मीडिया ने चीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved