• img-fluid

    नवजोत सिंह सिद्धू की बहन सुमन तूर ने लगाए सनसनीखेज आरोप , शेयर की परिवार की फोटो

    January 29, 2022


    नई दिल्‍ली । पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) से पहले राज्‍य में कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की मुश्‍क‍िलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सिद्धू की अमेरिका में रहने वाली बहन सुमन तूर (Suman Toor) ने उन पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अब उनकी परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें जारी की है. सुमन ने सिद्धू पर कई गंभीर आरोप मढ़े थे, जिन्हें सुनने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया था. हालांकि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने तूर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह उन्‍हें नहीं जानती हैं.

    सुमन तूर ने स‍िद्धू पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘सिद्धू एक क्रूर व्यक्ति हैं. उन्होंने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बहनों को घर से निकाल दिया था. उन्होंने लोगों से झूठ बोला कि जब वह (सिद्धू) दो साल के थे तब मां-बाप अलग हो चुके थे.’ सुमन तूर ने कहा, ‘सिद्धू ने प्रॉपर्टी पर कब्जा कर मां को बेघर कर दिया था. यही नहीं, घर से बेघर होने के बाद मां ने दरबदर की ठोकरें खाकर लावारिस हालत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ दिया था.’ चंडीगढ़ में मौजूद सुमन तूर ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू पर ये आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि उनके पास अपने आरोपों को साबित करने के लिए कई दस्तावेज भी हैं.



    सुमन तूर ने कहा, ‘हमने बहुत मुश्किल समय देखा. मेरी मां चार महीने अस्पताल में रहीं. मैं जो भी दावा कर रही हूं, उसके दस्तावेजी सबूत मेरे पास हैं.’ उन्होंने नवजोत सिद्धू को भी चुनौती दी कि वह कोई ऐसा सबूत पेश करें, जिससे साबित हो कि हमारी मां हमारे पिता से अलग हो गई थीं. सुमन तूर ने दावा किया कि वह 10 जनवरी को नवजोत सिद्धू से मिलने गई थीं, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया और घर का दरवाजा भी नहीं खोला. इसके बाद ही उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर मजबूर होना पड़ा.

    सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने तूर के आरोपों पर कहा, ‘मैं सुमन तूर को नहीं जानती. उनके (नवजोत सिंह सिद्धू के) पिता की पहली पत्नी से दो बेटियां थीं. मैं उन्हें नहीं जानती.’ हालांकि सिद्धू की बहन सुमन ने परिवार की एक तस्वीर भी दिखाई. तस्वीर को दिखाते हुए उन्होंने कहा, ‘क्या इस तस्वीर में वो (सिद्धू) दो साल के लग रहे हैं?’ सिद्धू की बहन ने खुलासा किया कि उनके पिता के निधन के तुरंत बाद सिद्धू ने बहनों और मां को संपत्ति हड़पने के इरादे से घर से बेदखल कर दिया. सुमन को यह सब तब पता चला जब उनकी बड़ी बहन की मौत हो गई.

     

     

    Share:

    घातक NeoCov वायरस के खतरे से अभी दूर है भारत, जानें ऐसा क्‍यों ?

    Sat Jan 29 , 2022
    नई दिल्ली। हर तीन संक्रमित लोगों में से एक को मारने की क्षमता रखने वाले एक नए प्रकार के कोरोना वायरस (Corona virus) के उभरने की खबर पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर प्रसारित हो रही है. दावा किया जा रहा है कि नियोकोव (NeoCov) नाम का यह नया वायरस दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved