बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) के 80वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को हरा दिया है। नौ दिनों के अंतराल के बाद मैट पर वापसी करने के बाद पटना ने आठवीं जीत हासिल की है और अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है। थलाइवाज के लिए यह इस सीजन की चौथी हार है और वे अंक तालिका में 10वें स्थान पर हैं।
मैच की शुरुआत काफी धीमी रही और दोनों टीमों ने संभलकर खेलने का फैसला लिया था। पहले 10 मिनट का खेल निकल जाने के बाद दोनों टीमों के पास आठ-आठ प्वाइंट थे। दोनों टीमों की डिफेंस को तीन-तीन टैकल प्वाइंट्स मिले थे और रेड में भी दोनों को बराबर चार-चार प्वाइंट्स मिले थे। दोनों टीमों को एक-एक अतिरिक्त प्वाइंट मिले थे। मोनू गोयत ने सबसे अधिक तीन रेड प्वाइंट लिए थे।
13वें मिनट में थलाइवाज को ऑल आउट करके पटना ने सात प्वाइंट की बढ़त ले ली थी। यह बढ़त मिलने के बाद पटना ने वापस मुड़कर नहीं देखा और हाफ टाइम तक नौ प्वाइंट की बढ़त अपने नाम कर ली थी। प्रशांत कुमार राय ने चार प्वाइंट लेकर पटना को बड़ी बढ़त दिलाई। थलाइवाज के लिए सागर ने तीन टैकल प्वाइंट लिए और टीम के सबसे सफल डिफेंडर रहे।
पहले हाफ में नौ प्वाइंट से पिछड़ने के बाद थलाइवाज की टीम दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में ही दोबारा ऑल आउट हो गई थी और पटना के पास 12 प्वाइंट की बढ़त हो गई थी। पटना के लिए मोनू के अलावा प्रशांत भी लगातार रेड प्वाइंट ला रहे थे। दूसरी ओर थलाइवाज के सागर ने अपना हाई-5 पूरा किया, लेकिन उनके अलावा अन्य कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।
इस मैच में पटना के मोहम्मद रेजा (6), नीरज कुमार (7) और सुनील नरवाल (5) ने हाई-5 लगाए तो वहीं थलाइवाज के सागर ने भी छह टैकल प्वाइंट लिए। लीग इतिहास में चौथी बार चार डिफेंडर्स ने एक ही मैच में हाई-5 लगाया है। पटना की डिफेंस ने मैच में 21 टैकल प्वाइंट लिए जो लीग इतिहास में उनका डिफेंस में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved