• img-fluid

    शीतलहर के चलते भोपाल सहित 19 जिलों में किया ऑरेंज अलर्ट जारी, 4 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट

  • January 28, 2022

    भोपाल। मध्‍य प्रदेश के मौसम (Madhya Pradesh Weather) में बार-बार परिवर्तन देखने को मिल रहा है, कभी बारिश तो कभी शीतलहर (cold wave) का असर हो रहा है। मध्‍य प्रदेश मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज शुक्रवार 28 जनवरी 2022 को भोपाल सहित 19 जिलों में शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही 3 दर्जन जिलों में कोल्ड डे और 4 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

    मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के मुताबिक, 29 जनवरी शनिवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय क्षेत्र (Himalayan region of Western Disturbance) में पहुंचने की संभावना है, जिसके चलते तापमान में परिवर्तन होगा और दो फरवरी को एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत (North India) में प्रवेश करने के बाद हवाओं का रुख बदलने से ठंड में राहत मिल सकती है।वही बादल छाने से दिन में ठंड और बारिश के आसार बन सकते है। फरवरी के दूसरे सप्ताह में फिर बारिश और ओले गिरने की संभावना है।


    मध्य प्रदेश के छतरपुर, ग्वालियर, टीकमगढ़ और मुरैना में अभी कोहरा छाया रहेगा। शनिवार को भी इन जिलों में कोहरे की चादर छायी रहेगी। आज भी सागर संभाग में कोहरा रहा था। प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में शनिवार व रविवार को शीतल दिन रहने की चेतावनी दी गई है।

    विभाग की रिपोर्ट (department report) के अनुसार मध्य प्रदेश में अभी ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है। आने वाले दो दिनों के भीतर भोपाल, जबलपुर, रीवा, उमरिया, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, सागर, बैतूल, रायसेन, धार, खंडवा, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, नीमच और गुना में शीतलहर चलेगी। बीते 24 घंटे में बैतूल, भोपाल, रायसेन, खंडवा और रतलाम में तीव्र शीतलहर का असर दिखाई दिया। वहीं, रीवा, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, खजुराहो, नौगांव, सागर, होशंगाबाद, राजगढ़, खरगोन, उज्जैन, ग्वालियर और गुना में भी शीतलहर चली।

    Share:

    रक्षा क्षेत्र में भारत ने उठाया बड़ा कदम, सुपरसोनिक क्रूज और ब्रह्मोस मिसाइल की हुई डील

    Fri Jan 28 , 2022
    नई दिल्‍ली। रक्षा क्षेत्र में हथियारों के निर्यात में भारत (India) ने बड़ा कदम उठाया है। भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (supersonic cruise missile), ब्रह्मोस के निर्यात के लिए फिलीपींस से करार किया है। दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के चीन से चल रहे तनाव के बीच भारत के ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात एक बड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved