चारों तरफ धुंआ फैला…
इंदौर। लाबरिया भेरू (Labaria Bheru) स्थित जीएनटी मार्केट (GNT Market) में देर रात एक पीठे में आग लग गई और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसने पास के एक अन्य पीठे को भी चपेट में ले लिया। चारों ओर धुंआ फैलने के कारण दमकलकर्मियों (Firefighters) को काफी मशक्कत करना पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात 12.30 बजे करीब जीएनटी मार्केट में पीठे में आग लग गई और देखते ही देखते पूरे पीठे में फैल गई। लाखों की लकडिय़ां (Wooden), मशीनें, शेड आग की भेंट चढ़ गया। यही नहीं, आग ने पास के ही पीठे को भी चपेट में ले लिया। वहां भी लकडिय़ां (Wooden) और आरा मशीन जलीं। मौके पर पहुंचे फायर एसपी आरएस निंगवाल ने बताया कि आग के कारण चारों तरफ धुंआ फैल गया था। संकरी गली (Narrow Street) होने के कारण ब्रिगेड की गाडिय़ां जैसे-तैसे अंदर पहुंचीं। यहां टैंकर चालकों का भी धुएं से दम घुट रहा था।
90 टैंकरों की मदद से पाया काबू
नगर निगम (Municipal Corporation) और फायर ब्रिगेड ( Fire Brigade) के 90 टैंकरों की मदद से आग (Fire) बुझाने का प्रयास किया गया। आग (Fire) इतनी भीषण थी कि दूर से ही धुएं का गुबार नजर आ रहा था। दमकलकर्मियों को उस पर नियंत्रण पाने में करीब 3 घंटे से अधिक का समय लगा। इस बीच जेसीबी ( JCB) से दो दीवारें भी तोड़ी गईं, तब जाकर फायर वाहन अंदर घुस सके। सुबह 9 बजे तक आग बुझाने का काम चलता रहा।
पुराने आरटीओ परिसर में भी गाडिय़ां जलीं
रात को माणिकबाग स्थित पुराने आरटीओ कार्यालय परिसर (RTO Office Complex) में पड़े वाहनों में भी आग लग गई, जिसके कारण करीब आधा दर्जन गाडिय़ां जली हैं। दमकल सूत्रों का कहना है कि किन्हीं शरारती तत्वों (Naughty Elements) द्वारा आग लगाया जाना प्रतीत हो रहा है। ज्ञात रहे कि यहां पर पूर्व में भी आग लगने की घटना हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved