– अब धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व विभाग के नाम से जाना जाएगा अध्यात्म विभाग
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की घोषणा के अनुसार राज्य शासन ने कार्य आवंटन नियम में संशोधन कर आनंद विभाग का गठन किया है। इसके साथ ही अध्यात्म विभाग का नाम भी परिवर्तित करते हुए इसे विभाग धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व विभाग कर दिया है। इस आशय की अधिसूचना शासकीय केन्द्रीय मुद्रणालय द्वारा असाधारण राजपत्र में 25 जनवरी, 2022 को प्रकाशित की गई है।
उक्त जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने गुरुवार देर शाम दी। उन्होंने बताया कि यह अधिसूचना शासकीय केन्द्रीय मुद्रणालय की वेबसाइट www.govtpress.nic.in पर देखी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में आनंद विभाग के गठन की घोषणा की थी। इसके बाद गत दिनों मंत्रिपरिषद की बैठक में इस विभाग के गठन को मंजूरी दी गई। अब अधिसूचना का राजपत्र में प्रकाशन भी हो गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved