img-fluid

कोरोना संकट का असर हलवा सेरेमनी पर, इस बार नहीं होगी बजट से पहले ये

January 28, 2022


नई दिल्ली । आम बजट 2022 (Aam Budget) से पहले पारंपरिक “हलवा समारोह” को इस साल दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है. पिछले साल की तरह इस साल भी बजट (Budget 2022) पेपरलेस होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी.

इस संबंध में आए उनके एक बयान में केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि “केंद्रीय बजट बनाने की प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने के लिए, कोर कर्मचारियों को उनके कार्यस्थलों पर “लॉक-इन” से पहले मिठाइयां बांटी गईं. हर साल इस समय हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है, लेकिन मौजूदा महामारी की स्थिति और स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता को देखते हुए ऐसा किया गया.”



बतादें कि हर साल नॉर्थ ब्लॉक बेसमेंट में अपने मुख्यालय में वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित “हलवा समारोह” – अधिकारियों के लिए “लॉक इन” अवधि की शुरुआत का प्रतीक है. वित्त मंत्री एक पारंपरिक कढ़ाई में हलवा बनाती हैं और सहकर्मियों को परोसती हैं. इसे बाद में बजट पर काम करने वाले सभी लोगों को वितरित किया जाता है.

बजट विवरण लीक न हो यह सुनिश्चित करने के लिए इसमें शामिल अधिकारियों के लिए “लॉक-इन” अवधि है, जो आज से शुरू हो गई है.स्टेटमेंट में लिखा गया है, “केंद्रीय बजट की प्रस्तुति तक नार्थ ब्लॉक के अंदर स्थित बजट प्रेस में सभी अधिकारियों को रखा जाता है. ये अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय वित्त मंत्री के संसद में बजट पेश किए जाने के बाद ही अपने प्रियजनों के संपर्क कर सकेंगे.”

इस बार मोबाइल ऐप में भी बजट देखा जा सकेगा, जिसमें केंद्रीय बजट के सभी 14 दस्तावेजों को देखा जा सकेगा. इसमें संविधान द्वारा निर्धारित बजट भाषण, वार्षिक वित्तीय विवरण (आमतौर पर बजट के रूप में जाना जाता है), अनुदान की मांग, वित्त विधेयक आदि शामिल होंगे. सरकार ने कहा कि द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) मोबाइल ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

 

Share:

रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो जानें भारत पर क्‍या होगा असर?

Fri Jan 28 , 2022
वारसा। रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) की सीमा के पास 1,00,000 से अधिक सैनिकों का जमावड़ा ( 100,000 soldiers gathered near the border) कर रखा है जिससे इस क्षेत्र में युद्ध (Russia-Ukraine Conflict) की आशंका तेज हो गई है. रूस (Russia) ने लगातार इस बात से इनकार किया है कि वह हमले की योजना बना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved