नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में धूप खिलने के बावजूद मौसम सर्द (Weather) बना हुआ है और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. इसी के साथ देश की राजधानी सहित भारत के कई राज्यों में इस वक्त हाड़कपा देनेवाली सर्दी (Cold Wave) पड़ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को जनवरी का सबसे ठंडा दिन था. अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले, तीन जनवरी 2013 को अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ‘अत्यधिक ठंडा दिन’ रहा, जबकि बुधवार को इसमें कुछ कमी आने से ‘ठंडा दिन’ रहा.
आईएमडी के अनुसार, दिन में न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस से कम होने और अधिकतम तापमान के सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होने पर उसे ‘‘ठंडा दिन’’ माना जाता है. अधिकतम तापमान के सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री कम होने पर उसे ‘‘अत्यधिक ठंडा’’ दिन माना जाता है. पंजाब और हरियाणा के अधिकतर शहरों में मौसम सर्द है वहीं, अमृतसर और अन्य कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने से दृश्यता कम हो गई. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब के लुधियाना, पटियाला, गुरदासपुर, आदमपुर तथा हलवारा और हरियाणा के करनाल तथा अंबाला में सुबह कोहरा छाया हुआ है. राजस्थान के अनेक इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है और जाकि बुधवार रात चित्तौड़गढ़ में पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाने के बाद से और अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 1.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 2.0 डिग्री सेल्सियस, करौली में 2.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 2.6 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 2.8 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 3.7 डिग्री सेल्सियस व संगरिया में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम बिहार के उत्तरी भागों पर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण तमिलनाडु से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के 29 जनवरी को पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल को यदि देखें तो पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है । उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है । गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और कर्नाटक और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली, पंजाब के पश्चिमी हिस्सों और हरियाणा में कोल्ड डे की स्थिति देखी गई।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि की यदि बात करें तो पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में छिटपुट हिमपात होने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटों के लिए हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे के हालात बने रह सकते हैं। गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों तक शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved