img-fluid

NASA के यान ने मंगल ग्रह पर पानी होने का भेजा सबूत, 200 करोड़ साल पहले बहता था यहाँ पानी

January 27, 2022

कैलिफोर्निया। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (american space agency nasa) के यान ने मंगल ग्रह पर पानी होने का सबूत भेजा है। नासा के स्पेसक्राफ्ट मार्स रिकॉन्सेंस ऑर्बिटर (Spacecraft Mars Reconnaissance Orbiter) से मिले डेटा और तस्वीरों के आधार पर मंगल पर पानी होने की बात पर बल मिल रहा है। इसके बाद कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (california institute of technology) के वैज्ञानिकों ने इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला कि 200 करोड़ साल पहले मंगल की सतह पर पानी बहता था। क्योंकि वहां पर पानी की वजह से बहकर आए सॉल्ट खनिज मिले हैं। इनके निशान मंगल की सतह पर सफेद रंग की लकीरों के रूप में देखे जा सकते हैं।

नदियों और तालाबों का अथाह करोड़ों साल पहले मंगल ग्रह (Mars planet) पर भंडार हुआ करता था। ऐसा माना जाता है कि यहां पर सूक्ष्मजीवन भी रहा होगा। जैसे-जैसे ग्रह का वायुमंडल पतला होता गया, पानी भाप बनकर उड़ता गया और सिर्फ जमा हुआ रेगिस्तानी इलाका (desert area) बचा। पहले ऐसा माना जाता था कि मंगल ग्रह से पानी 300 करोड़ साल पहले खत्म हुआ होगा। लेकिन इस दावे के बाद पता चला कि मंगल की सतह पर पानी 200 करोड़ साल पहले खत्म हुआ। यह खुलासा करने के लिए कालटेक के दो वैज्ञानिकों ने डेटा का विश्लेषण किया। जिसमें यह पता चलता है कि लाल ग्रह की सतह पर पानी की मौजूदगी 200 से 250 करोड़ साल पहले तक थी। यानी पुराने अनुमान की तुलना में एक अरब साल ज्यादा तक पानी बहा है।


मंगल ग्रह की सतह पर नमक का लकीरें दिखाई दी हैं। जो बर्फीले पानी के पिघलकर भांप (melt down) बनने के बाद बनी है। जैसे गर्मियों में हमारे कपड़ों पर पसीने की वजह से सफेद लाइनें बन जाती हैं, ठीक वैसी ही। नमक की यह लकीरें पहली बार देखी गई हैं, साथ ही यह इस बात की गवाही देती हैं कि मंगल ग्रह पर खनिज भी हैं। लेकिन इसके बाद सवाल यह पैदा होता है कि मंगल ग्रह पर कितने दिनों तक सूक्ष्मजीव रहे होंगे। क्योंकि धरती पर जहां पानी है, वहां तो जीवन होगा ही। पर मंगल पर मौजूद पानी में कितने दिन जीवन रहा होगा।

इस स्टडी को साइंटिस्ट इलेन लीस्क ने किया है। वो पासाडेना स्थित Caltech में अपनी पीएचडी पूरी कर रही हैं। उनकी मदद की है प्रोफेसर बिथैनी एलमैन (Professor Bethany Allman) ने। इन दोनों ने MRO में लगे कॉम्पैक्ट रिकॉन्सेंस इमेजिंग स्पेक्ट्रोमीटर फॉर मार्स (CRISM) के डेटा का सहारा लिया है। जिससे पता चला कि मंगल ग्रह के दक्षिणी गोलार्ध में स्थित इम्पैक्ट क्रेटर यानी गड्ढों में क्लोराइड साल्ट (Chloride Salt) और क्ले से भरे हुए हाईलैंड्स हैं।


मंगल की सतह बने गड्ढे उम्र पता करने में मदद करते हैं। जिस सतह पर कम गड्ढे यानी वो सतह काफी ज्यादा युवा। क्रेटर की गिनती करके इलाके की उम्र का अंदाजा लगाया जा सकता है। MRO के पास दो कैमरे हैं। दोनों अलग-अलग कामों में उपयोग किए जाते हैं। पहला कॉनटेक्स्ट कैमरा (Context Camera) जो सिर्फ काले और सफेद रंग की वाइड एंगल तस्वीरें लेता है। इसी ने क्लोराइड की मौजूदगी बताई। क्लोराइड की मौजूदगी पता चलने के बाद उस इलाके में हाई-रेजोल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरीमेंट (HiRISE) कलर कैमरा तैनात किया गया। ताकि जहां पर कॉनटेक्स्ट कैमरा ने सफेद लकीरें दिखाई दी थी, वहां पर HiRISE ने बारीकी से और जांच की।

इसके बाद इन इलाकों के नक्शे बनाए गए। इलेन लीस्क और एलमैन ने बताया कि मंगल की सतह पर मौजूद गड्ढों की तलहटी में क्लोराइड की मात्रा काफी ज्यादा है। हालांकि ये गड्ढे कभी छिछले तालाब हुआ करते थे। क्लोराइड की मौजूदगी कुछ ज्वालामुखीय मैदानी इलाकों में भी दिखाई दिया। एलमैन ने बताया कि MRO के कैमरों ने एक दशक से ज्यादा समय में कई तरह की तस्वीरें भेजीं। हाई-रेजोल्यूशन, स्टीरियो, इंफ्रारेड डेटा आदि। इसी कैमरे की मदद से हमें पता चला है कि मंगल ग्रह की सतह पर नदियां और तालाब थे। नासा के मार्स ओडिसी ऑर्बिटर ने मंगल ग्रह पर सॉल्ट खनिजों की सबसे पहले खोज की थी। यह बात करीब 14 साल पुरानी है। मार्स ओडिसी ऑर्बिटर साल 2001 में लॉन्च किया गया था।

Share:

जबलपुर- ड्रोन हादसे में अब तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी

Thu Jan 27 , 2022
जबलपुर। जबलपुर में गणतंत्र दिवस (republic day in jabalpur) पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में झांकी के दौरान ऊपर उड़ रहा एक ड्रोन (drone) अचानक नृत्य कर रहे दल पर गिर गया। इस हादसे में एक युवती और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही सामने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved