नई दिल्ली। ओमिक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमे मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रॉन भारत में अब कोविड का प्रमुख वेरिएंट (Major Variants) हैं। मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलो में काफी उछाल आया है और देश में सामने आ रहे कोरोना (Corona in India) के मामलों में ज्यादातर मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले है।
सरकार ने यह भी माना है कि ओमिक्रॉन के साथ साथ अभी भी देश में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) के मामले बड़ी संख्या में हैं और उसके केसेस में तेजी भी आई है। देश के कुछ भौगोलिक क्षेत्रों में कोविड के मामलों का पठार यानि चढ़ाव मिलने के संकेत हैं। हालां कि कुछ जिलों में भी कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रॉन का एक उप-संस्करण जो कि ओमिक्रॉन BA.2 है भारत में अधिक देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Secretary Lav Agarwal) ने कहा कि हमें कोविड के पठार के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं लेकिन यह कुछ क्षेत्र तक ही सीमित है।
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (National Center for Disease Control) के निदेशक सुजीत कुमार सिंह (Sujit Kumar Singh) ने ओमिक्रॉन और उसके सब-स्ट्रेन के बारे में बताया कि जब शुरआती दौर में विदेशी यात्रियों (foreign travelers) से ओमिक्रान फैल रहा था तब उसके इसका BA.1 स्ट्रे प्रचलित था लेकिन अब ओमिक्रॉन ट्रांसमिशन (Omicron Transmission) के दौर में है तो कुछ जगहों पर इसका सब स्ट्रेन BA.2 भी नोट किया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रॉन भारत में अब कोविड का प्रमुख वेरिएंट हैं। सरकार ने कोविड की तीसरी लहर में मौतों की संख्या में आई गिरावट के पीछे वैक्सीनेशन का जिम्मेदार माना है। मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामले और संबंधित मौतों की संख्या बेहद कम है और तीसरी लहर में संक्रमण की गंभीरता भी अपेक्षाकृत कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक मामले हल्के लक्षण से लेकर मध्यम गंभीरता वाले हैं और इसी के साथ इसमें वे लोग भी शामिल हैं जो अपने घरों में आइसोलेशन (isolation) में है। सरकार के मुताबिक ऐसे मामले बहुत कम हैं जिन्हें आईसीयू बेड (ICU beds) की या फिर ऑक्सीजन की जरूरत हो। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में कोरोना के टीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा की वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाना यह ज्यादा जरुरी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved