डेस्क। यौन उत्पीड़न के मामले में अभिनेता दिलीप ने अपना पुराना फोन जांच अधिकारी को सौंपने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही अभिनेता ने ट्रायल कोर्ट से जांच अधिकारी और निर्देशक बालचंद्रकुमार के बीच साजिश की जांच करने का आग्रह किया। बता दें कि केरल क्राइम ब्रांच ने कहा था कि साजिश का मामला दर्ज होने के बाद दिलीप और अन्य ने अपने फोन की अदला-बदली कर ली थी। जिसके बाद अधिकारियों ने जांच के लिए अभिनेता से उनका फोन सौंपने को कहा था।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि साल 2017 में एक मलयालम अभिनेत्री ने साउथ अभिनेता दिलीप पर मारपीट करने और यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके अलावा अभिनेता पर जांच अधिकारियों को धमकी देने और वारदात को अंजाम देने के लिए लोगों को पैसे देने का आरोप भी लगा था। अभी दोनों मामलों की जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि अभिनेता मामले से जुड़े कई सबूतों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने अभिनेता से पुराना फोन जमा करने को कहा था।
अभिनेता ने लिखित में दिया ये जवाब
जिसके बाद एक लिखित जवाब में, अभिनेता ने फोन सौंपने से इनकार करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, जांच अधिकारी आरोपी को कोई दस्तावेज जमा करने के लिए नहीं कह सकते।
जांच अधिकारी पर लगाया आरोप
दिलीप ने जांच अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उन्होंने अपना फोन पुलिस को सौंप दिया, तो फोन में मौजूद चीजों के आधार पर झूठी कहानियां गढ़ी जाएंगी।
अपने ऊपर लगे आरोप से स्तब्ध हैं दिलीप
दिलीप ने कहा कि बालचंद्रकुमार ने जिस फोन का जिक्र किया, वह पहले से ही पुलिस के पास है। उन्होंने यह भी कहा कि वह जांच अधिकारियों को बेवकूफ बनाने के आरोपों से स्तब्ध हैं।
अदालत से किया आग्रह
अभिनेता ने आगे अदालत से जांच अधिकारी बैजू पौलोज और बालचंद्रकुमार के फोन की जांच करने का आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि वे उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 2016-17 की अवधि के दौरान बालचंद्रकुमार द्वारा इस्तेमाल किए गए फोन की फोरेंसिक जांच की जानी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved