इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्ताधारी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के एक प्रमुख हिंदू सांसद ने बुधवार को भारत से तीर्थयात्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल को वीजा जारी करने का अनुरोध किया ताकि वह दोनों पड़ोसी देशों के बीच उनकी धार्मिक पर्यटन पहल के तहत देश की यात्रा कर सके।
पाकिस्तान हिंदू परिषद के संरक्षक और नेशनल असेंबली के सदस्य डॉ. रमेश कुमार वांकवानी ने सोमवार को कहा कि वह 29 जनवरी को पाकिस्तान एयरलाइंस इंटरनेशनल (PIA) की एक विशेष चार्टर्ड उड़ान से भारत आने वाले पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ साझा किए गए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि 170 तीर्थयात्रियों का एक समूह जो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक विशेष उड़ान से भारत जाने के लिए तैयार है, नई दिल्ली की मंजूरी का इंतजार कर रहा है।
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि गुरुवार तक भारत से मंजूरी मिल जाएगी। मैंने आज भारतीय विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखा है। मैंने भारत से आग्रह किया है कि गुरुवार को एक दिन में 170 लोगों को तीर्थयात्रा वीजा जारी किया जाए या उन्हें आगमन पर वीजा दिया जाए। हालांकि भारत की ओर से इस प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
वंकवानी ने कहा कि 29 जनवरी की यात्रा के कार्यक्रम में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए क्योंकि चार्टर्ड पीआईए विमानों समेत सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। उन्होंने आग्रह किया योजना में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि तीर्थयात्री अजमेर शरीफ, जयपुर, आगरा, नई दिल्ली और हरिद्वार जाएंगे और फिर एक फरवरी को पीआईए की उड़ान से वापस पाकिस्तान आएंगे। उन्होंने कहा कि भारत से 170 श्रद्धालुओं का एक प्रतिनिधिमंडल 20 फरवरी को पाकिस्तान की यात्रा करेगा, उसके बाद एक मार्च को भारत से एक और प्रतिनिधिमंडल आएगा।
वंकवानी ने कहा, “पाकिस्तानी तीर्थात्रियों को भारत में सभी धार्मिक स्थलों पर पीआईए की फ्लाइट से ही ले जाया जाएगा। वहीं भारतीय तीर्थयात्री एयर इंडिया की फ्लाइट से पाकिस्तान जाएंगे।” उन्होंने कहा कि क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट 20 फरवरी को दिल्ली से पेशावर जाएगी।
इसमें जाने वाले तीर्थयात्री श्री परमहंस जी महाराज की समाधि और खैबर पख्तूनख्वा के कड़क इलाके में टेरी मंदिर जाएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच फ्लाइट्स को महीनेवार आधार पर शुरू किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच धार्मिक पर्यटन शुरू होने से लोगों को भी करीब लाया जा सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved