img-fluid

कड़कड़ाती ठंड में निक्की तंबोली की तस्‍वीरों ने बढ़ा दी इंटरनेट की गर्मी

January 27, 2022

मुंबई। ‘बिग बॉस सीजन 14’ (Bigg Boss 14) में अपने गेम प्लान से निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने सभी का दिल जीत लिया था. इस शो के बाद निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि वो सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव हो गईं. वहीं अब निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है जो लोगों का ध्यान खींच रही है.
सामने आई तस्वीर में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ग्रीन कलर के टॉप (green top) में नजर आईं. एक्ट्रेस का ये टॉप सिंपल और काफी शाइनिंग (Top simple and shining) है जो उन पर काफी सूट कर रहा है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप और हेयर ओपन (light makeup and hair open) किए हुए हैं.


निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर को शेयर करते हुए निक्की ने कैप्शन में लिखा- ‘देवी कभी पीछा नहीं करती, आकर्षित करती है.’
कुछ दिन पहले निक्की ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों में एक्ट्रेस का Oops Moment कैमरे में कैद हो गया था. इन तस्वीरों में निक्की सफेद रंग के ट्राउजर के साथ टाइट क्रॉप टॉप पहने हुई थीं. जिसमें आस्तीन के पास साइड से एक्ट्रेस की काले रंग की ब्रा दिखाई दी और वो Oops Moment की चपेट में आ गई थीं.
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) कई साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन उन्हें असल मायने में पहचान ‘बिग बॉस सीजन 14’ से मिली. इस सीजन में निक्की ना केवल अपने एटीड्यूड की वजह से लाइमलाइट में रहीं बल्कि अपने गेम प्लान से भी उन्होंने फैंस को अपना दीवाना बना दिया था. हालांकि वो इस शो की ट्रॉफी तो नहीं जीत पाई थीं लेकिन दूसरी रनरअप जरूर रहीं.

Share:

हर्निया का इलाज कराने गए पुरुष में निकला महिला का प्राइवेट पार्ट!

Thu Jan 27 , 2022
नई दिल्‍ली। एक 67 साल का पुरुष हर्निया का ऑपरेशन (hernia operation) करवाने के लिए अस्‍पताल गया था लेकिन डॉक्‍टरों ने जब उसे चेक किया तो पता चला कि उसके अंदर वजाइना (Female Body parts in Male) विकसित हो गई है। ‘डेली स्‍टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक 67 साल के ये शख्‍स यूरोप के कोसोवो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved