• img-fluid

    MP: रीवा में दो ओवर ब्रिज के नीचे मिले टाइम बम, पर्ची में CM योगी को दी गई चुनौती

  • January 26, 2022

    रीवा। गणतंत्र दिवस (Republic day) पर मध्य प्रदेश के रीवा जिले (Rewa district of Madhya Pradesh) में बुधवार को दो अलग-अलग जगहों में मनगवा और गंगेव में बम मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों बम मनगवां थाना क्षेत्र (Mangawan police station area) के दो अलग-अलग ओवर ब्रिज (over bridge) के नीचे रखे हुए थे। मौके से एक पर्ची मिली है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का नाम लिखा था। बम एक पुल के नीचे मिला है, जिसके साथ यह पर्ची चस्पा की गई थी। पुलिस ने बम को निष्क्रिय कर पत्र की जांच शुरू कर दी है।

    यूपी में जहां चुनाव का माहौल है तो वहीं यूपी से सटे मध्य प्रदेश के रीवा जिले में असामाजिक तत्व आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का षड़यंत्र रच रहे हैं। रीवा के एडिशनल एसपी ने बताया कि बमों को डिफ्यूज (defuse the bombs) करने के बाद जब इसकी जांच की गई तो इसमें विस्फोटक नहीं था। हालांकि, इसमें इलेक्ट्रिक वायर (electric wire) एवं डिजिटल घड़ी (digital watch) लगाया गया था। पुल के नीचे इसे पूरी तरह से टाइम बम का आकार दिया गया था। उन्होंने कहा कि अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।


    मौके पर पहुंचे पुलिस तथा प्रशासनिक (Police and Administrative) अमले ने तुरंत ही रूट को डायवर्ट करते हुए आवागमन को रोक दिया। इसके बाद मौके पर स्कॉड के दस्ते ने बॉक्स में लगे तारों को काटकर बम को डिफ्यूज किया। इसके अलावा बम के पास ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए धमकी भरा एक संदेश भी मिला है। पर्ची में लिखा है कि इसे योगी आदित्यनाथ चुनौती माने नहीं तो बहुत जल्द मार्ग से निकलने वाली कार और बसें भी जलेगी।

    दरअसल अभी 4 दिन पहले ही जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र (Tyonthar Tehsil Area) अंतर्गत सोहागी पहाड़ के समीप स्थित एक पुल के नीचे भी पुलिस को बम होने की सूचना मिली थी। तब एक्टिव मोड़ पर पहुंची पुलिस की टीम ने बम स्कॉड (bomb squad) के साथ मिलकर उसे डिफ्यूज किया था। इसके बाद अब दोबारा उसी नेशनल हाईवे-30 में दो अलग-अलग स्थानों में बम मिले हैं। हालांकि घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए अब प्रशासन के द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। मामले को लेकर अब पुलिसिंग व्यवस्था (policing system) को टाइट करने प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में रीवा एक ऐसा जिला है जिसे क्राइम सिटी माना जाता है। ऐसे में बम की घटना को रीवा के माध्यम से उत्तर प्रदेश चुनाव का माहौल खराब करने की साजिश भी माना जा रहा है।

    Share:

    ओमिक्रॉन वेरिएंट कोरोना महामारी से बाहर निकलने में कारगर साबित, ICMR के अध्यन में हुआ बड़ा खुलासा

    Wed Jan 26 , 2022
    नई दिल्ली। भारत सहित दुनियाभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) में बढ़ोतरी का कारण बन रहा है, लेकिन यही वेरिएंट इस महामारी से बाहर निकलने में कारगर साबित हो सकता है। क्योकि ICMR ने एक खुलासा किया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने के बाद इससे विकसित होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved