• img-fluid

    नए रंगों के साथ सफर की रौनक बढ़ाने को तैयार यामाहा मोटर

  • January 25, 2022

    इंदौर। अपनी ब्रांड स्ट्रेटजी ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ the call of the blue के अनुरूप इंडिया यामाहा मोटर (yamaha motor) प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपने 250 सीसी स्ट्रीटफाइटर FZS 25 मॉडल की रोमांचक रेंज को अपडेट करने का एलान किया। 24 जनवरी, 2022 से FZS 25 वैरिएंट ऑल न्यू मैट कॉपर और मैट ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा, वहीं FZ 25 वैरिएंट को रेसिंग ब्लू और मेटलिक ब्लैक रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा। FZ 25 मॉडल रेंज की कीमतें 1,38,800 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होंगी।
    FZ 25 मॉडल रेंज में 249 सीसी एयर कूल्ड, एसओएचसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिससे 8000 आरपीएम पर 20.8 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 6000 आरपीएम पर 20.1 एनएम का अधिकतम टॉर्क मिलता है। FZ 25 मॉडल रेंज में मल्टी फंक्शन निगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप, क्लास डी बाई फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, अंडर काउलिंग, इंजन कट ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड और डुअल चैनल एबीएस जैसी आकर्षक खूबियां हैं।



    इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन श्री इशिन चिहाना ने कहा, ‘अपनी लॉन्चिंग के समय से ही FZ 25 मॉडल रेंज को प्रीमियम सेग्मेंट में बहुत लोकप्रियता मिली है, क्योंकि इसमें अर्बन कम्यूटिंग और टूरिंग का बेहतरीन संतुलन मिलता है। अपने ग्राहकों को लगातार नया उत्साह देने की यामाहा की प्रतिबद्धता के अनुरूप हमने FZS 25 मॉडल वैरिएंट की नई कलर स्कीम पेश की है, जो इसकी लोकप्रियता को और बढ़ाएगी। आगे चलकर अपने ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ की ब्रांड स्ट्रेटजी के तहत कंपनी भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तौर पर अपने ग्राहकों को ज्यादा उत्साहजनक उत्पादों की पेशकश करती रहेगी।’
    यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के बारे में :
    यामाहा मोटर ने भारत में सबसे पहले 1985 में एक संयुक्त उद्यम के जरिए कदम रखा था। अगस्त, 2001 को यह जापान की यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड (YMC) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली पूर्ण अनुषंगी कंपनी बन गई। 2008 में मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड ने इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड (IYM) में संयुक्त निवेशक बनने के लिए YMC से समझौता किया। IYM के कारखानों में स्टेट ऑफ द आर्ट प्लांट सूरजपुर (उत्तर प्रदेश) और कांचीपुरम (तमिलनाडु) में हैं। इन कारखानों का इन्फ्रास्ट्रक्चर इस तरह से तैयार किया गया है कि ये घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजार के अनुरूप मोटरसाइकिल और उनके पार्ट्स बनाने में सक्षम हैं।
    YMC ने भारत में IYM के उत्पादों के विकास, बिक्री और मार्केटिंग में सहायता के लिए और बिजनेस प्लानिंग तथा क्षेत्रीय नियंत्रण के लिए क्रमशः अपनी अनुषंगी कंपनियों यामाहा मोटर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (YMRI), यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड (YMIS) और यामाहा मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (YMI) की स्थापना की है।
    अभी इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में YZF-R15 version 4.0 (155 cc) एबीएस के साथ, YZF-R15 version 3.0 (155 cc) एबीएस के साथ, YZF-R15S version 3.0 (155 cc) एबीएस के साथ, MT-15 (155 cc) एबीएस के साथ; ब्लू कोर तकनीक से लैस मॉडल जैसे FZ 25 (249 cc) एबीएस के साथ, FZS 25 (249 cc) एबीएस के साथ, FZ-S FI (149 cc) एबीएस के साथ,  FZ-FI (149 cc) एबीएस के साथ, FZ-X (149 cc) एबीएस के साथ, AEROX (155cc) एबीएस के साथ और यूबीएस से लैस Fascino 125 FI Hybrid (125 cc), Ray ZR 125 FI Hybrid (125 cc) और Street Rally 125 FI Hybrid (125 cc) जैसे स्कूटर मॉडल शामिल हैं।

    Share:

    Mahindra शोरूम में किसान के साथ बदसलूकी के बाद उद्योपति Anand Mahindra ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

    Tue Jan 25 , 2022
    बेंगलुरु। कर्नाटक में महिंद्रा के शोरूम में एक किसान के साथ हुई बदसलूकी के मामले में उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) नाराज़ है। आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के सीईओ विजय नाकरा (CEO Vijay Nakra) के ट्वीट को रीट्वीट कर अपनी कंपनी के मूल्यों के बारे में बताया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved