img-fluid

UP में फिर खिलेगा कमल या चलेगी SP की साइकिल? इन 8 सर्वे के नतीजों से जानिए किसकी बन रही सरकार

January 25, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव (UP Chunav) की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राजनीतिक घमासान चरम पर है। सत्ताधारी बीजेपी समेत सभी प्रमुख सियासी दल जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। हालांकि, जनता इस बार किस पर अपना भरोसा जताएगी ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा जब फाइनल नतीजे सामने आएंगे।

लेकिन आगामी चुनाव में देश के सबसे बड़े सूबे के वोटरों का मूड क्या है ये भांपने की कोशिश कई एजेंसियों ने की है। इस दौरान आए 8 सर्वे के बारे में हम आपको बता रहे हैं। साथ ही सूबे में अभी बह रही सियासी हवा का रुख समझने के लिए इन अलग-अलग सर्वे के नतीजों का औसत भी निकाला है। तो आइए बताते हैं इस सुपर सर्वे में क्या बड़ी बातें निकल सामने आई हैं।

ज्यादातर सर्वे में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, SP दूसरे नंबर पर
यूपी चुनाव को लेकर आए इन 8 सर्वे में से 7 में सत्ताधारी बीजेपी की जीत का दावा किया गया है। वहीं एक सर्वे में समाजवादी पार्टी को बढ़त नजर आ रही है। ऐसे में जब हमने इन सभी अलग-अलग सर्वे का औसत निकाला तो इसमें भी बीजेपी न केवल सबसे बड़ी पार्टी बन रही है। एक बार फिर उसकी सत्ता में वापसी भी नजर आ रही है। इस सुपर सर्वे में बीजेपी को जहां 225 से 237 सीटें आती दिखाई दे रही हैं, वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 144-156 सीटों के साथ दूसरे नंबर नजर आ रही। बीएसपी को 8 से 12 सीटें और कांग्रेस के खाते में 4 से 8 सीटें जा सकती हैं।

यूपी में कब है चुनाव… कब आएंगे नतीजे जानिए
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे (UP Election results) आएंगे। यूपी में सात चरणों (Seven Phase) के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान (Voting) होगा।


7 फेज पर किस दिन कहां होगी वोटिंग
10 फरवरी को पहले चरण (First Phase) में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण (Second Phase) 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण (Third Phase) में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण (Fourth Phase) में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा। पांचवे चरण (Fifth Phase) में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें (Seventh Phase) और अंतिम चरण (Last Phase) का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा।

एक नजर 17वीं विधानसभा पर
17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है। 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। उस चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका।

इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bharatiya Janata Party) के बीच माना जा रहा है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।

Share:

'लोकल गुंडों को पैसे दे रही RAW', पाकिस्तान के गृहमंत्री ने भारत के खिलाफ उगला जहर

Tue Jan 25 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहरीले बोल बोले हैं। सोमवार को रशीद ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत को ‘सबसे बड़ी हार’ का सामना करना पड़ा। अब उसकी खुफिया एजेंसी रॉ (RAW- Research and Analysis Wing) अब पाकिस्तान में लोकल गुंडों को शांति भंग करने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved