• img-fluid

    शराब के लिये रुपये न देने पर मारपीट कर मोबाईल तोड़ा

  • January 25, 2022

    • रांझी में वारदात, आरोपियों को तलाश रही पुलिस

    जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्रातंर्गत गणेशगंज स्कूल के समीप बीती रात दो तत्वों ने एक युवक को रोका और शराब पीने के लिये एक हजार रुपये की डिमांड करते हुए उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाईल तोड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।पुलिस ने बताया कि गणेशगंज निवासी 22 वर्षीय अंकित चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह बीती रात साढ़े 8 बजे के करीब गणेश गंज स्कूल राधे किराना के पास पहुंचा। जहां पर सौरभ खत्री और गगन विरहा मिले और शराब पीने के लिये एक हजार रुपये की मांग करने लगे। उसके रुपये देने से मना करने पर दोनों ने गालीगलौज करते हुए हाथ घूसों से मारपीट शुरु करते हुए उसका मोबाईल तोड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।


    शराब के लिये दो भाईयों पर हमला
    रांझी पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय विशाल गौतेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह एचडीएफसी बैंक मं प्रायवेट नौकरी करता है। बीती शाम करीब 7 बजे वह एचडीएफसी बंैक मस्ताना चौक के सामने अपने भाई मंजीत गौतेल के साथ खड़ा था। उसी समय अंकित समुद्रे और तरूण समुद्रे आये और शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगे। उसके मना करने पर दोनों गालीगलौज करने लगे। इसके बाद तरूण समुदे्र ने अपने पास रखे किसी धारदार वस्तु से मुझे मारा जो मेरे भाई मंजीत गौतेल बीच में आ गया, जिसके बाये हाथ में चोट लगी। खून निकलने लगा और अंकित समुद्रे ने हाथ घूसो से मारपीट की। उसकी आवाज सुनकर बैंक में काम करने वाले वैभव व जयदेव सिंह ठाकुर आ गये और बीच बचाव किया तो अंकित समुदे्र तरूण समुद्रे वहा से भाग गये।

    Share:

    न्यायिक कर्मचारियों के वेतनमान मामले में गठित कर दें कमेटी?

    Tue Jan 25 , 2022
    हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता को दिशा-निर्देश प्राप्त करने के दिये निर्देश जबलपुर। हाईकोर्ट के कर्मचारियों को शेट्टी पे. कमीशन की अनुशंसा अनुसार न्यायिक वेतनमान नहीं दिये जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गयी थी। चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ तथा जस्टिस अंजुली पालो की युगलपीठ ने हाईकोर्ट की दो अनुशंसा के बावजूद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved