• img-fluid

    पुलिस के लिए सिरदर्द बनी ये मजाकिया कॉल, डायल 112 पर लोग बता रहे अजीबो-गरीब समस्‍याएं

  • January 25, 2022

    झांसी। हैलो, पुलिस कंट्रोल रूम…सर, गर्लफ्रेंड फोन नहीं उठा रही है, प्लीज उसके घर जाकर जरा बता करवा दीजिए। हैलो डायल 112…मैं सलमान खान (Salman Khan) से शादी करना चाहती हूं, शादी करवा दो। पुलिस वाले भइया, मेरी बीबी लड़ाई करके मायके चली गई है, जरा कहला दो कि मोबाइल(mobile) पर बात कर ले। अरे, मेरा कुत्ता खो गया है, जरा पता करा दीजिए।

    डायल 112 पुलिस कंट्रोल में आ रहीं ऐसी कॉल पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। इन पर कार्रवाई न होने से पुलिस कभी हंसकर तो कभी गुस्से में ऐसे लोगों बार-बार समझा रही, लेकिन कॉल करने वाले भला कहां मानने वाले हैं। मजाक-मजाक में रोज आठ-दस ऐसी कॉल कंट्रोल रूम (control room) में पहुंच रही हैं।

    पुलिस का कहना है कि फर्जी कॉल के साथ-साथ इस तरह की कॉल विभाग के लिए कई बार संकट पैदा कर देती हैं। ऐसे लोगों की कॉल के कारण डायल 112 की लाइन बिजी हो जाती है और ऐसे में आपातकाल की स्थिति में कॉल करने वालों को दिक्कत होती है। ऐसी कॉल की संख्या महीने में अक्सर 100 से अधिक रहती है।



    डॉयल 112 नंबर इमरजेंसी सेवाओं व आपातकाल की स्थिति में पुलिस को सूचना देने के लिए सबसे बेहतरीन सुविधा है। संकट के समय कोई भी व्यक्ति अपने फोन से 112 नंबर डायल करके यहां इमरजेंसी सेवा(emergency service) का लाभ ले सकता है। झांसी में भी पुलिस लाइन में 112 का कंट्रोल रूम है। आपात की स्थिति में 112 नंबर पर कॉल करने वाले हर व्यक्ति की समस्या या सूचना को संबंधित थाने, विभागों व अधिकारी तक तुरंत पहुंचाया जाता है।
    कई बार आती हैं ऐसी मजाकिया कॉल
    -लड़की के घरवाले शादी के लिए नहीं मान रहे। मेरी शादी कैसे होगी।
    -पड़ोसी घर के बाहर कूड़ा डाल देते हैं, सफाई वाले गली में नहीं आ रहे, बुलवा देंगे क्या।
    -अरे, कोई बात नहीं भाई साहब, बच्चा मोबाइल गेम खेल रहा था, उसी ने कॉल कर दी।
    -पत्नी बात नहीं मानती है। क्या करूं बहुत परेशान हूं।
    -एक लड़की से फ्रेंडशिप करनी है कैसे कहूं।

    कई बार ऐसी फर्जी कॉल बन रहीं परेशानी
    -घर में आग लग गई है, पांच लोग फंसे हैं, तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस भेज दो।
    -चौराहे पर फायरिंग हो रही है, एक आदमी को पांच गोली मार दी, जल्दी से आ जाइए।
    -पड़ोस में झगड़ा हो गया है, पथराव हो रहा, कई घायल हो गए हैं।
    -पत्नी मायके में रह रही है, ससुराल वाले गाली दे रहे हैं, पत्नी भी नहीं आ रही है।

    नहीं मानते हैं लोग, पुलिस वालों को कई के नाम तक याद हो गए
    पुलिस कंट्रोल रूम में बार-बार मजाकिया और फर्जी कॉल करने वालों को पुलिस बताती है कि यह इमरजेंसी सेवा है। झूठी कॉल करने पर आप पर कार्रवाई भी हो सकती है। ऐसे में कॉल करने वाले कुछ लोग तो सॉरी बोलकर मान जाते हैं लेकिन कई ऐसे भी हैं जो कभी मानते ही नहीं, ऐसे लोग बार-बार कॉल करते हैं और पुलिस परेशान होती है। कंट्रोल रूम की मानें तो जो लोग बार-बार कॉल करते हैं उनका नंबर ट्रेस करके उन्हें हिदायत दी जाती है। कंट्रोल रूम की मानें तो ऐसे कई लोग इतनी बार मजाकिया कॉल करते हैं कि पुलिस वालों को अब उनके नाम भी याद हो गए हैं।

    कंट्रोल रूम से कई फर्जी कॉल आती हैं। पुलिस मौके पर जाती है तो मामला झूठ निकलता है। कई बार इसमें कार्रवाई भी की जाती है। ऐसी कॉल से पुलिस परेशान होती है। 112 नंबर आपातकालीन सेवा है। लोग इस पर झूठी सूचनाएं न दें।
    नैपाल सिंह, एसपी ग्रामीण

    Share:

    शहर के होटलों और लॉज में चैकिंग, सीमाएं भी की सील

    Tue Jan 25 , 2022
    इंदौर। 26 जनवरी को लेकर शहर में पुलिस (Police) ने कल रात चैकिंग अभियान (Checking Campaign) चलाया। इसके अलावा महत्वपूर्ण स्थानों पर भी चैकिंग (Checking) की गई। वहीं होटल (Hotel) और लॉज (Lodge) में रुकने वाले संदिग्धों की जानकारी ली गई। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ( Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने बताया कि नेहरू स्टेडियम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved