नई दिल्ली । आईपीएल 2022 (IPL 2022) कितना धमाकेदार होने वाला है, इस बात का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस सीजन में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. ये दोनों टीमें लखनऊ और अहमदाबाद (Lucknow and Ahmedabad) के नाम पर थीं. लेकिन हर टीम का आईपीएल में एक अलग नाम होता है और फैंस को बेसब्री से इंतजार था कि अहमदाबाद और लखनऊ की टीम आईपीएल में किस नाम से उतरेंगी. हालांकि लखनऊ की टीम ने अपने नाम की घोषणा करके इस इंतजार को खत्म कर दिया है.
लखनऊ ने नाम का किया ऐलान
लखनऊ की टीम इस साल आईपीएल में एक खास नाम के साथ उतरने वाली है. लखनऊ की टीम ने अपना नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) रखा है. इस टीम का मालिकाना हक आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के पास है. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने नाम का अधिकारिक ऐलान सोमवार को किया.
And here it is,
Our identity,
Our name…. 🤩🙌#NaamBanaoNaamKamao #LucknowSuperGiants @BCCI @IPL @GautamGambhir @klrahul11 pic.twitter.com/OVQaw39l3A— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 24, 2022
केएल राहुल होंगे कप्तान
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) पहले ही अपने कप्तान की घोषणा कर चुकी है. आईपीएल 2022 में कप्तान केएल राहुल होंगे. राहुल को 17 करोड़ की मोटी रकम देकर लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल किया था. इससे पहले ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स का कप्तान था. इतना ही नहीं राहुल इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने. हालांकि कप्तान के रूप में राहुल का रिकॉर्ड कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है. ये खिलाड़ी हर सीजन में पंजाब को प्लेऑफ तक पहुंचाने में भी नाकामयाब रहा.
इस तारीख को होगा ऑक्शन
दरअसल हाल ही में एक नई खबर सामने आई थी कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 11, 12 और 13 फरवरी को होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद बीसीसीआई के किसी सोर्स ने ये बात क्लियर की है. बता दें कि ये निर्णय नई फ्रेचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ से कंफर्म कर के ही लिया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved