मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने फिल्म ‘दीवाना’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आए थे। शाहरुख खान को आज बॉलीवुड का किंग भी कहा जाता है। लेकिन खास बात तो यह है कि उन्हें हिंदी सिनेमा में कदम रखने का मौका एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपनी फिल्म ‘दिल आशना है’ के जरिए दिया था। हालांकि जब हेमा मालिनी और शाहरुख खान की मुलाकात हुई थी तो ड्रीम गर्ल को किंग खान की दो बातों से सख्त चिढ़ हो गई थी।
हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को पहली बार सीरियल ‘फौजी’ में देखा था और इस शो में उन्हें देखकर वह किंग खान से काफी इंप्रेस हो गई थीं। ऐसे में उन्होंने फिल्म ‘दिल आशना है’ में शाहरुख खान को कास्ट करने का फैसला किया। हालांकि जब एक्ट्रेस की भतीजी ने शाहरुख खान को कॉल किया तो वह समझ बैठे कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है।
हालांकि शाहरुख खान को बाद यह एहसास हो गया कि वह हेमा मालिनी ही हैं। अपने एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए कहा था, “जब वह फिल्म के ऑडिशन के लिए आए तो वह बहुत ही घबराहट के साथ सभी सवालों का जवाब दे रहे थे। उनके ऑडिशन का पहला रिजल्ट भी अच्छा नहीं था। इसका कारण उनके बाल थे, जो उनके चेहरे को कवर कर रहे थे, जिससे मैं उनका एक्सप्रेशंस नहीं देख पा रही थी।”
ऐसे में हेमा मालिनी ने सुझाव दिया कि वह शाहरुख खान का दोबारा टेस्ट लेंगी। लेकिन इससे पहले उन्होंने शाहरुख खान की रंग बिरंगी जैकेट की जगह उन्हें प्लेन शर्ट पहनाई और और उनके बाल भी बनाए। हालांकि वह 100 प्रतिशत आश्वस्त होना चाहती थीं। इसके अलावा हेमा मालिनी शाहरुख खान के बोलने के अंदाज से भी काफी परेशान हो गई थीं।
हेमा मालिनी ने शाहरुख खान की मुलाकात धर्मेंद्र से भी कराई। यूं तो धर्मेंद्र ने शाहरुख खान को अप्रूव कर दिया, लेकिन एक्ट्रेस ने किंग खान से कहा, “तुम एक अच्छे एक्टर बन सकते हो, लेकिन तुम्हें अपने बाल कटवाने होंगे।” हेमा मालिनी की बायोग्राफी के मुताबिक, उन्होंने शूट पर खुद शाहरुख खान के बाल बनाए थे। रेडिफ को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि शाहरुख खान आज भी उनसे उसी सादगी के साथ मिलते हैं, जैसे वह पहले मिलते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved