इंदौर। पांच सौ करोड़ के पिनेकल ड्रीम्स (Pinnacle Dreams) घोटाले के आरोपी पुष्पेंद्र वडेरा (accused Pushpendra Vadera) को अब एसटीएफ अपने केस में रिमांड पर लेगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी विजयनगर पुलिस की रिमांड पर है।
शहर में चर्चित पिनेकल ड्रीम्स घोटाले (Pinnacle Dreams Scam) में आरोपियों ने एक फ्लैट कई को तो कई को पैसा लेकर भी फ्लैट नहीं दिया था। इसके बाद पीडि़तों ने संघर्ष समिति बनाई और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद मामले में विजयनगर और लसूडिय़ा पुलिस (Vijayanagar and Lasudia Police) ने आशीष दास और पुष्पेंद्र वडेरा के खिलाफ धोखाधड़ी के 11 केस दर्ज किए। आशीष दास को गिरफ्तार कर लिया गया था और वह जमानत पर है, जबकि पुष्पेंद्र एक साल तक साधु के वेश में फरार रहा था। उसे कुछ दिन पहले विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह उनके रिमांड पर चल रहा है। इसके बाद लसूडिय़ा पुलिस भी उसे रिमांड पर लेगी।
इसी बीच एसटीएफ (STF) ने भी एक अन्य केस के आरोपी दीपक की रिपोर्ट पर आशीष दास और पुष्पेंद्र वडेरा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। एसटीएफ के एसपी मनीष खत्री का कहना है कि आशीष दास (Ashish Das) को विजयनगर और लसूडिय़ा (Vijayanagar and Lasudia) के केस में जमानत मिली है। उनके केस में उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। इसके अलावा पुष्पेंद्र वडेरा अभी विजयनगर पुलिस की रिमांड पर है। रिमांड खत्म होते ही उसे एसटीएफ के केस में रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। एक-दो दिन में विजयनगर पुलिस की रिमांड खत्म होते ही उसे एसटीएफ कोर्ट से रिमांड पर लेगी।इधर ई
ओडब्ल्यू की भी जांच जारी
इस केस में पुलिस, एसटीएफ के अलावा ईओडब्ल्यू (EOW) की भी जांच चल रही है। ईओडब्ल्यू अर्थित मामलों की जांच कर रहा है। बताते हैं कि ईओडब्ल्यू ने पुलिस और कंपनी के ऑफिस से कई दस्तावेज जब्त किए हैं। उसके बाद आरोपियों के बैंक खातों की जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved