img-fluid

आरटी-पीसीआर टेस्ट को भी चकमा दे रहा है ‘स्टील्थ ओमिक्रॉन’, जानें इससे बचने के उपाय

January 24, 2022

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रखा है। विकसित से लेकर विकासशील देश तक इस वायरस के आगे घुटने टेकते हुए नजर आ रहे हैं। भारत में भी इस कोरोना वायरस के अलग-अलग वैरिएंट ने काफी लोगों को इसका शिकार बनाया। वहीं, अब तक काफी बड़ी संख्या में लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं। इन सबके बीच कोरोना वायरस के कई नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं। जो हर किसी के लिए चिंता का विषय है। विशेषज्ञ से लेकर आम आदमी तक इस कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से परेशान है। वहीं, इसी कड़ी में इसका एक नया स्ट्रेन और सामने आया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में और इससे बचाव के तरीकों के बारे में…

सामने आई ये उप-प्रजाति
दरअसल, ओमिक्रॉन वैरिएंट का नया स्वरूप ‘स्टील्थ ओमिक्रॉन’ यूरोप में मिला है। सबसे खास बात कि इस बीए.2 स्ट्रेन से खतरा ज्यादा है और ऐसा इसलिए क्योंकि ये गुप्त स्वरूप आरटी-पीआर टेस्ट में भी पकड़ नहीं आ रहा है। ऐसे में यूरोप में कोरोना की नई लहर आने का खतरा तक पैदा हो गया है। ब्रिटेन की तरफ से कहा गया है कि ओमिक्रॉन की इस नई उप-प्रजाति का पता चला है, और ये आरटी-पीसीआर टेस्ट में भी पकड़ नहीं आता है।


टीकाकरण सबसे जरूरी
कोरोना और इसके वैरिएंट से बचने के लिए हर किसी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। अपनी और खुद की सुरक्षा के लिए आप टीकाकरण जरूर करवाएं। कोरोना वैक्सीन को विशेषज्ञ पूरी तरह सुरक्षित और पूरी तरह असरदार बता चुके हैं। ऐसे में बिना घबराएं हर किसी को अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका जरूर लगवाना चाहिए।

मास्क पहनना न छोड़ें
कोरोना से बचाव के लिए मास्क को सबसे बेहतर बताया गया है। एन95 मास्क, कपड़े वाला मास्क और सर्जिकल मास्क आप पहन सकते हैं। वहीं, डबल मास्किंग भी एक बेहतर विकल्प है। दफ्तर में, घर के बाहर, लोगों से मिलते समय आदि जगहों पर मास्क पहनकर रखें, और साथ ही इसे समय-समय पर बदलते रहें।

सामाजिक दूरी
कोरोना के जिस तरह से नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं, ऐसे में हर किसी को उचित दूरी का ख्याल रखना चाहिए। घर के बाहर, दुकानों में, दफ्तर में, सार्वजनिक परिवहन में, मॉल में आदि जगहों पर एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। इसके अलावा हाइजीन का ख्याल रखें और सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल जरूर करें।

Share:

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किए

Mon Jan 24 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्ष 2021 और 2022 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं (Prime Minister National Children Award winners) को डिजिटल प्रमाणपत्र (Digital Certificates) प्रदान किए (Presents) । Koo App प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार विजेताओं से बातचीत की। इंदौर, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved