नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्ष 2021 और 2022 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं (Prime Minister National Children Award winners) को डिजिटल प्रमाणपत्र (Digital Certificates) प्रदान किए (Presents) ।
इस मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी के उपयोग से पीएमआरबीपी के प्रत्येक पुरस्कार विजेता को 1 लाख रुपये उनके खाते में डिजिटली ट्रांसफर किए । इन बाल पुरस्कार विजेताओं में इन्दौर के अवि शर्मा भी शामिल हैं ।
पीएम मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैं सभी बेटियों को बधाई देता हूं और आपके साथ मैं आपके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई देता हूं, क्योंकि आज आप जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उसके पीछे उनका बड़ा योगदान है इसलिए आपकी हर सफलता आपके अपनों की सफलता है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved