मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) सोमवार को कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गए हैं। शरद पवार का इलाज उनके मुंबई (Mumbai) स्थित आवास पर डॉक्टरों की सलाह के अनुसार किया जा रहा है। शरद पवार ने उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
https://twitter.com/PawarSpeaks/status/1485526602419081216?s=20
जानकारी के अनुसार शरद पवार की तबीयत कुछ नरम थी, इसी वजह से उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। सोमवार को दोपहर में शरद पवार का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद शरद पवार ने खुद ट्विट कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की है। शरद पवार ने कहा कि वे डॉक्टर की सलाह के अनुसार अपना इलाज करवा रहे हैं, लेकिन उनके संपर्क में आने वाले लोग तत्काल कोरोना टेस्ट करवा लें। राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने शरद पवार को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना व्यक्त की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved