नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो सेवा में कुछ बदलाव किए गए हैं. अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं, तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें.
दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन की जाएगी रेग्यूलेट
जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के लाइन -2 (हुडा सिटी सेंटर – समयपुर बादली) पर सेवाएं बुधवार, 26 जनवरी, 2022 (गणतंत्र दिवस) को आंशिक रूप से रेग्यूलेट की जाएंगी. दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन ( DMRC) द्वारा दिल्ली मेट्रो के सेवाओं में कुछ बदलाव किए गए है.
जानें क्या हुए हैं बदलाव
इसके अलावा 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह को देखते हुए केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक बंद रहेंगे. लेकिन लाइन 2 और लाइन 6 पर इंटरचेंज सेवाएं केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध रहेंगी. इन स्टेशनों पर शाम 6.30 बजे सामान्य सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved