इंदौर, विकाससिंह राठौर। शहर के लिए यह गणतंत्र दिवस खास होगा। 26 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के हाथों शहर को 34 नई सीएनजी बसों की सौगात (CNG buses gift) मिलेगी। नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के बाद सीएम यहीं से इन बसों को हरी झंडी (green flag) दिखाकर शुरुआत करेंगे। इन बसों का संचालन शहर के मध्य क्षेत्रों को बाहरी क्षेत्रों से जोडऩे के लिए किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस बार इंदौर में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह (republic day celebration) में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान होंगे। नेहरू स्टेडियम में होने वाले इस समारोह को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) प्रबंधन द्वारा इंदौर में शुरू होने वाली नई 34 सीएनजी बसों का लोकार्पण भी सीएम के हाथों कराने की योजना बनाई गई है। इसके तहत ध्वजारोहण कार्यक्रम (flag hoisting program) के बाद सीएम स्टेडियम से ही इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके लिए बसों को भी सजाया जाएगा।
400 में से अब तक आई सिर्फ 34 बसें
एआईसीटीएसएल ने 2019 में शहर में 400 नई सीएनजी सिटी बसें (New CNG City Buses) चलाने की योजना बनाई थी। इसके तहत अप्रैल 2020 से इन बसों का संचालन शुरू होना था, लेकिन महामारी के चलते लगे लॉकडाउन (lockdown) के कारण पूरी योजना को रोक दिया गया था। कोरोना की दूसरी लहर शांत होने के बाद प्रबंधन ने दोबारा इन बसों को चलाने की योजना बनाते हुए बसों का ऑर्डर दिया, लेकिन इनमें से सिर्फ 34 बसें ही प्रबंधन को मिल पाई हैं। 26 जनवरी को सीएम इन बसों को ही हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शेष बसें 31 मार्च के पहले तक इंदौर पहुंचेंगी। इसके बाद प्रबंधन 250 और नई सीएनजी बसें भी लाने की तैयारी कर रहा है।
शहर के मध्य क्षेत्र को बाहरी क्षेत्रों से जाएगी
एआईसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि इन बसों के संचालन के लिए 19 मार्ग तय किए गए हैं। ये सभी मार्ग शहर के मध्य क्षेत्र से शुरू होकर बाहरी क्षेत्रों से जोड़ेंगे। इससे बाहरी क्षेत्र के लोगों को भी पहली बार लोक परिवहन की सुविधा मिल सकेगी। शुरुआती 34 बसें किन मार्गों पर चलेंगी यह अभी तय नहीं किया गया है।
आराम के साथ पर्यावरण का भी खयाल
ये सभी बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। इनमें आरामदायक सीटिंग के साथ ही सीसीटीवी, जीपीएस सहित कई आधुनिक और सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही 32 सीटर ये बसें सीएनजी से संचालित होने के कारण प्रदूषण भी नहीं फैलाएंगी और शहर के पर्यावरण का भी ख्याल रखेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved