इन्दौर। भंडारी ब्रिज (Bhandari Bridge) से लेकर कुलकर्णी भट्टा (Kulkarni Bhatta) तक सौ फीट चौड़ी सडक़ (wide road) के लिए आज सुबह क्षेत्र में बाधाएं हटाने का सिलसिला तेजी (speed up) से शुरू किया गया। सबसे पहले माता मंदिर के पास से दुकानें हटाने का काम शुरू हुआ। बड़ी संख्या में पुलिस बल नगर निगम ने एक छोर का यातायात (transportation) बंद कर अभियान शुरू कराया। उक्त सडक़ में सवा सौ से ज्यादा बाधाएं हैं।
एक सप्ताह पहले नगर निगम के अधिकारियों ने भंडारी ब्रिज माता मंदिर (Bhandari Bridge Mata Mandir) से लेकर कुलकर्णी भट्टा (Kulkarni Bhatta) में बन रहे नए ब्रिज तक सडक़ चौड़ीकरण के लिए नोटिस (notice) जारी किए थे। निगम अफसरों के मुताबिक मास्टर प्लान में उक्त सडक़ सौ फीट चौड़ी है और अब उसी के मान से सडक़ का चौड़ीकरण कर यातायात के लिए सुगम बनाया जाएगा। दो दिन पहले निशान लगाने की कार्रवाई और मुनादी के बाद उक्त सडक़ के चौड़ीकरण में बाधक मकान, दुकान और गुमटियों के हिस्से हटाने के लिए आज सुबह नगर निगम का अमला पुलिस बल और संसाधनों के साथ क्षेत्र में पहुंचा। वहां सडक़ के दोनों छोर पर करीब 50-60 वैध-अवैध गुमटियां और दुकानें हैं। इनमें से कई गुमटियां कुछ वर्ष पहले निगम ने शिफ्ट करवाई थी। उक्त रोड पर नगर निगम का एक मार्केट भी है, जिसमें कई दुकानें हैं, वह मार्केट भी सडक़ की जद में आ रहा है और वहां के दुकानदारों ने पहले ही अपना सामान हटा लिया था। माता मंदिर के समीप से कार्रवाई शुरू की गई और एक छोर पर बनी कई दुकानें, कब्जे और मकानों के आगे निकले हिस्से तोड़े गए, इस दौरान कई लोगों ने मोहलत मांगी, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें साफ इनकार करते हुए उन्हें वहां से हटा दिया। अधिकारियों का कहना है कि कुछ मकान और दुकान मालिक स्टे ले आए हैं, इसलिए वहां कार्रवाई नहीं की जाएगी। भट्टे क्षेत्र में भी कई दुकनें लोगों ने खाली कर बाधाएं हटाना शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संखया में भीड़ होने के कारण एक छोर का यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved