इंदौर। कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) में जहां बड़े शहरों में सामुदायिक संक्रमण ( community infection) की बात विशेषज्ञों ने कही है, वहीं इंदौर (indore) में भी अब इसकी स्थिति आ गई, क्योंकि 3 हजार व उससे अधिक कोरोना मरीज (corona patient) हर 24 घंटे में मिल रहे हैं। हालांकि हकीकत में दो से तीन गुना अधिक मरीज हैं। सामुदायिक संक्रमण के चलते अब हफ्तेभर में तीसरी लहर (third wave) का पीक (peak) आने की उम्मीद है। कल रात 2665 नए कोरोना मरीज मिले। हालांकि सैम्पलों (samples) की संख्या रविवार के चलते कुछ कम भी रही। शहर के सभी 85 वार्डों में तो मरीज मिल ही रहे हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में भी संक्रमण फैल रहा है।
कोरोना संक्रमण (corona infection) बढऩे के साथ राहत की बात यह है कि पहली बार इस महामारी (epidemic) के दौर में उपचाररत मरीजों की संख्या 22 हजार 964 तक पहुंचने के बावजूद 1 फीसदी भी मरीज अस्पतालों में भर्ती नहीं हैं, बल्कि 99 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन (home isolation) में ही स्वस्थ हो रहे हैं। चूंकि पॉजिटिविटी (positivity) दर 27 फीसदी तक पहुंच गई है, लिहाजा विशेषज्ञों का अनुमान है कि इंदौर में हफ्तेभर में पीक आ जाएगा, क्योंकि अब इंदौर में सामुदायिक संक्रमण की स्थिति आ चुकी है और शहर के सभी वार्डों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मरीज मिल रहे हैं। वहीं ओमिक्रॉन के तीसरे म्यूटेंट (third mutants) के भी कुछ मरीज मिले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved