img-fluid

शेयर बाजार : Nifty 17575 पर खुला

January 24, 2022

मुंबई । कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) में हफ्ते के पहले दिन थोड़ी तेजी देखी जा रही है. आज की शेयर बाजार की ओपनिंग में निफ्टी (Nifty) 17575 के लेवल पर खुला है. बीते हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई और 5 ट्रेडिंग सेशन (Trading Session) में से चार में तेज गिरावट के साथ कारोबार देखा गया था.

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में 144.25 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के बाद 58,892.93 पर कारोबार के लेवल देखे जा रहे थे. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 17575 पर खुलने के बाद ओपनिंग के शुरुआती मिनटों में ही 69.30 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 17,547.85 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी 50 में आज देखें तो 18 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 32 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है. आज के ट्रेड में निफ्टी ने 17599 का उच्च स्तर बनाया और 17520 के लो लेवल तक जाकर दिखाया. बैंक निफ्टी में हालांकि आज तेजी है और इसमें 64 अंकों की बढ़त के बाद 37638 के स्तर देखे जा रहे हैं.


निफ्टी में आज ओएनजीसी 2.20 फीसदी, सिप्ला 1.54 फीसदी और मारुति 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और इंडसइंड बैंक 1.05 फीसदी ऊपर है. पावरग्रिड में 1 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है. आज जेएसडब्ल्यू स्टील 2.45 फीसदी की गिरावट पर है, एशियन पेंट्स में 2.41 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.27 फीसदी और हिंडाल्को 2.24 फीसदी, विप्रो 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

प्री-ओपनिंग में आज बाजार को देखें तो बीएसई का सेंसेक्स 70.07 अंक की गिरावट के साथ 58967 पर ट्रेड चल रहा है और एनएसई का निफ्टी 70 अंक की गिरावट के साथ 17575 के ऊपर है. वहीं, एशियाई बाजारों में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और जापान का निक्केई 150 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है. ताइवान और हैंगसेंग में भी गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. कोस्पी और स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स में भी नरमी देखी जा रही है. SGX Nifty में 116 अंक की गिरावट के बाद 17520 के लेवल पर कारोबार हो रहा है.

Share:

Ira Khan को मां की साड़ी पहन देख पागल हुआ बॉयफ्रेंड, कुछ इस तरह जताया प्‍यार

Mon Jan 24 , 2022
मुंबई। आमिर खान की बेटी (Daughter of Aamir Khan) आयरा खान (Ira Khan) अपनी ड्रेसिंग सेंस (dressing sense) को लेकर चर्चा में रहती हैं. वह वेस्टर्न ड्रेस(western dress) के साथ साड़ी पहनना भी बहुत पसंद करती हैं. कुछ समय पहले आयरा ने एक पोस्ट में बताया था कि वह हर संडे को कुछ घंटे के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved