जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना से मौतों (deaths from corona) के लिहाज से जनवरी बुरा साबित हो रहा है। तीसरी लहर में रविवार को संक्रमण से एक दिन की सर्वाधिक 19 मौतें (Highest 19 deaths in a day) हुई हैं। राज्य में 14 हजार 112 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद सक्रिय केस बढ़कर 93 हजार 442 हो चुके हैं। जबकि, 24 घंटों में 9095 मरीज रिकवर भी हुए हैं, लेकिन रिकवरी रेट संक्रमण से बहुत पीछे है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राज्य के 13 जिलों में मौतें हुई है। इनमें भी छह जिले ऐसे हैं, जहां एक से ज्यादा मौतें हुई हैं। दौसा में 2, जयपुर में 2, बीकानेर में 2, झालावाड़ में 2, झुंझुनूं में 2, जोधपुर में 2, टोंक, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर, बूंदी में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में है। हर जिले में लगातार संक्रमण में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
रविवार को जयपुर में 3666, जोधपुर में 1177, अलवर में 820, अजमेर में 481, बांसवाड़ा में 185, बारां में 126, बाड़मेर में 283, भरतपुर में 741, भीलवाड़ा में 425, बीकानेर में 262, बूंदी में 64, चित्तौड़गढ़ में 669, चूरू में 158, दौसा में 113, धौलपुर में 108, डूंगरपुर में 378, श्रीगंगानगर में 297, हनुमानगढ़ में 367, जैसलमेर में 115, जालौर में 30, झालावाड़ में 194, झंझुनूं में 171, करौली में 108, कोटा में 520, नागौर में 212, पाली में 586, प्रतापगढ़ में 279, राजसमंद में 235, सवाईमाधोपुर में 215, सीकर में 484, सिरोही में 111, टोंक में 179, उदयपुर में 453 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
राजस्थान में कोरोना के जैसे-जैसे केस बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे रिकवरी रेट भी गिरती जा रही है। पिछले 16 दिनों में राज्य की रिकवरी रेट में 7 फीसदी तक की गिरावट आई है। वर्तमान में राजस्थान की रिकवरी रेट 91 फीसदी है, जो देश की रिकवरी रेट से 2 फीसदी कम है। देश में राजस्थान उन टॉप 10 राज्यों में शुमार हो चुका है, जहां सबसे खराब रिकवरी रेट है। केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी को छोड़ दें तो राजस्थान रिकवरी रेट के मामले में 10 राज्यों में 8वें नंबर पर है। रिकवरी के मामले में राजस्थान की स्थिति महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली जैसे बड़े राज्यों से भी खराब स्थिति है।
राजस्थान में 21जनवरी को कुल केस की संख्या 11 लाख को पार कर गई। भारत में इससे पहले 9 ही ऐसे राज्य थे, जिसमें कोरोना के पिछले 22 महीनों में 11 लाख या उससे ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर महाराष्ट्र का नंबर है, जहां मार्च 2020 से अब तक 74.66 लाख केस आ चुके हैं।राजस्थान में जिलेवार रिकवरी रेट भरतपुर, प्रतापगढ़ में सबसे कम है। यहां रिकवरी रेट 85 फीसदी से भी नीचे है, जबकि प्रतापगढ़ ऐसा जिला है, जहां 18 से ज्यादा एज ग्रुप को सबसे पहले वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। दूसरी डोज भी 90 फीसदी से ज्यादा है। प्रतापगढ़ में रिकवरी रेट 84.34 और भरतपुर में 83.84 फीसदी है।
जालोर जिले में रिकवरी रेट सबसे अच्छी है। यहां रिकवरी दर 97 फीसदी से ज्यादा है, जबकि बूंदी में 95 फीसदी से ऊपर। जयपुर, चित्तौड़गढ़, टोंक, अलवर, पाली, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर और बाड़मेर ऐसे जिले हैं, जहां की रिकवरी रेट राज्य की रिकवरी रेट के मुकाबले कम है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved