डेस्क। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड पर देश और दुनिया की नजर होती है। इस दिन निकलने वाली झांकियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। गणतंत्र दिवस की परेड की सुरक्षा के चाक-चौबंद के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
रविवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर 2 महीने से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। हमेशा की तरह दिल्ली टारगेट के रूप में रहता है। इसे लेकर हम इस बार भी अलर्ट हैं। शहर में नाकाबंदी, वाहनों की जांच, होटलों की जांच और वैरिफिकेशन की जा रही है।
दिल्ली में 20 हजार से ज़्यादा फोर्स तैनात
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में 20,000 से ज़्यादा फोर्स तैनात है, जिनमें उच्च स्तर से निचले स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस कमीश्नर बताया कि केंद्रीय सुरक्षाबलों की 65 कंपनी तैनात रहेंगी। शहर से बाहर जाने वाले रास्ते पर निगरानी है। दूसरी एजेंसी की भी मदद ली गई है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से लोगों को जागरुक किया गया है।
परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की 8 टुकड़ियां होंगी शामिल
मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने रविवार को जानकारी दी कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की 8 टुकड़ियां शामिल होंगी, जिसमें थल सेना की 6 टुकड़ियां, वायु सेना और नौसेना की एक-एक टुकड़ी शामिल होगी। पैराशूट रेजिमेंट की टुकड़ी नवीनतम टैवर राइफलों के साथ नई लड़ाकू वर्दी पहनेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved