img-fluid

18 महीने बाद राहु इस राशि में करेंगे प्रवेश, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत

January 23, 2022

नई दिल्‍ली. मायावी ग्रह राहु का 18 महीने बाद मेष राशि में गोचर होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो सीधा असर मानव जीवन (human life) पर पड़ता है. राहु ग्रह 27 मार्च को मंगल (Mars) की स्वराशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष (Astrology) में राहु को एक मायावी ग्रह माना जाता है. वहीं वैदिक ज्योतिष में राहु को कठोर वाणी, शेयर, यात्राएं, त्वचा के रोग, धार्मिक यात्राएं, महामारी और राजनीति आदि का कारक कहा गया है. राहु के गोचर (Rahu Transit) का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं जिन्हें शेयर और व्यापार में विशेष लाभ हो सकता है. आइये जानते हैं इन चार राशियों के बारे में…

मिथुन (Gemini):
मिथुन राशि (Gemini) के जातकों को इस समय मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा. जो जातक प्रशासनिक सेवाओं में हैं उनके मान सम्मान की वृद्धि होगी. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए भी ये गोचर शानदार साबित होगा. यदि व्यापार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये समय अनुकूल रहेगा. शेयर बाजार (Share Market) में भी पैसा लगाने पर लाभ के संकेत मिल रहे हैं.

कर्क (Cancer):
कर्क राशि के जातकों की इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आने की संभावना रहेगी. हर काम में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा. आप अच्छी कमाई करने में सफल (Success) रहेंगे. कार्यस्थल में आपकी जमकर प्रशंसा होगी. कर्क राशि पर चंद्र देव (moon god) का ही आधिपत्य है. इसलिए आपको विशेष लाभ हो सकता है. व्यापार जो काफी समय से धीमा चल रहा था, उसमें तेजी आएगी. व्यापार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. शेयर बाजार में आप निवेश करना चाहते हैं, तो यह समय अनुकूल है.


वृश्चिक (Scorpio):
वृश्चिक राशि वालों के लिए राहु देव का गोचर शुभ रहेगा. आप धन कमाने और धन का संचय करने में सफल रहेंगे. कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. शेयर बाजार आकस्मिक लाभ के संकेत हैं. वृश्चिक राशि पर मंगल ग्रह का आधिपत्य है. इसलिए इस दौरान जो लोग सेना, इंजीनियर, पुलिस, डॉक्टरी लाइन से जुड़े हुए हैं, उन्हें जॉब में पदोन्नति मिल सकती है.

कुंभ (Aquarius):
कुंभ राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर लाभ के संकेत दे रहा है. इस राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आमदनी में बढ़ेगी साथ ही जो लोग शनि से संबंधित वस्तुओं जैसे- ऑयल, लोहे का काम, कर रहे हैं उन्हें निवेश के लिए समय अच्छा है. आप धन का संचय कर पाने में सफल रहेंगे. नया व्यापार शुरू करने के लिए समय अच्छा है. कुंभ राशि पर शनि देव का आधिपत्य है और ज्योतिष के अनुसार राहु देव की शनि देव से मित्रता है. इसलिए इन राशि वालों को शेयर बाजार में भी आकस्मिक लाभ हो सकता है.

Share:

ममता ने केंद्र से नेताजी के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का आग्रह किया

Sun Jan 23 , 2022
कोलकाता । नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhashchandra Bose) के 125वें जन्मदिन (125th birthday) पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार (Central govt.) से उनकी जयंती 23 जनवरी (23 January) को राष्ट्रीय अवकाश (National Holiday) घोषित करने (To Declare) का आग्रह किया (Urges) । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved