मुंबई: सेंसेक्स (Sensex) की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2.53 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. इस दौरान वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट के बीच स्थानीय बाजार भी जबर्दस्त बिकवाली दबाव में रहे. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा बड़ी कंपनियों और चुनिंदा मध्यम आकार की कंपनियों के शेयरों में मुनाफा वसूली से बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में साप्ताहिक आधार पर करीब 4 फीसदी की गिरावट आई.
बीते सप्ताह सेंसेक्स 2,185.85 अंक या 3.57 फीसदी नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 638.60 अंक या 3.49 फीसदी के नुकसान में रहा. शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच देश की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सामूहिक रूप से 2,53,394.63 करोड़ रुपये घट गया.
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का बाजार पूंजीकरण 40,974.25 करोड़ रुपये के नुकसान से 16,76,291.69 करोड़ रुपये पर आ गया. इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) को सामूहिक रूप 1,09,498.10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. टीसीएस की बाजार हैसियत घटकर 14,18,530.72 करोड़ रुपये रह गई. इन्फोसिस का मूल्यांकन 7,51,144.40 करोड़ रुपये पर आ गया.
देश के टॉप बैंकों को कुल मार्केट कैप 29 हजार करोड़ से ज्यादा घटा
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार मूल्यांकन सामूहिक रूप से 29,239.04 करोड़ रुपये नीचे आ गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 13,563.15 करोड़ रुपये के नुकसान से 8,42,876.13 करोड़ रुपये रह गया.
एसबीआई की बाजार हैसियत 4,863.91 करोड़ रुपये घटकर 4,48,729.47 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक की 10,811.98 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,58,699.39 करोड़ रुपये रह गई.
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार पूंजीकरण 9,938.77 करोड़ रुपये टूटकर 5,45,622.08 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का 27,653.67 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,45,033.13 करोड़ रुपये रह गया.
एचडीएफसी (HDFC) का मूल्यांकन 22,003.75 करोड़ रुपये घटकर 4,69,422.38 करोड़ रुपये रह गया. दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के बाजार पूंजीकरण में 14,087.05 करोड़ रुपये की गिरावट आई.
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
वैश्विक रुझानों, तिमाही परिणामों से इस सप्ताह तय होगी बाजार की चाल
इस सप्ताह शेयर बाजारों की चाल वैश्विक रुझानों, कंपनियों के तिमाही नतीजों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के रुख से तय होगी. विश्लेषकों ने यह बात कही है. इसके साथ ही विश्लेषकों ने कहा कि मासिक डेरिवेटिव सौदों के निपटान के कारण समीक्षाधीन सप्ताह में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved