• img-fluid

    अब आस्था टाकिज से भमोरी तक अल्टीमेटम

  • January 23, 2022

    • सडक़ के दोनों छोर पर दुकानों के कब्जे सडक़ तक पहुंचे
    • पाटनीपुरा से आस्था टाकिज तक की जा चुकी है कार्रवाई

     

    इंदौर। पिछले दिनों नगर निगम की टीम ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए पाटनीपुरा चौराहे से लेकर आस्था टाकिज तक सडक़ पर लगने वाली मंडी हटाने के साथ-साथ दुकानदारों के कब्जे और शेड, गुमटियां हटाई थीं। अब दूसरे दौर में आस्था टाकिज से भमोरी तक कब्जे हटाने की मुहिम चलेगी। इसके लिए कल अल्टीमेटम दे दिया गया है।



    वर्षों से सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी के कारण पाटनीपुरा के ट्रैफिक का कबाड़ा हो जाता था, वहीं दुकानदार भी सडक़ों तक अपना सामान फैला रहे थे, ताकि दुकानों के सामने मंडियां न लगें। 15 दिन पहले निगम की टीम ने वहां अभियान शुरू किया और सबसे पहले मडी शिफ्ट करने के साथ-साथ दुकानदारों के फुटपाथ तक किए गए कब्जे हटाए। कई दुकानदारों ने सडक़ किनारे तक शेड लगाने के साथ-साथ दुकानों का सामान फुटपाथों पर पटकना शुरू कर दिया था। पाटनीपुरा से आस्था टाकिज के हिस्से तक यह मुहिम चलाई गई थी और कई गुमटियों से लेकर कब्जे हटाने के बाद सडक़ बड़ी और चौड़ी नजर आने लगी। निगम अधिकारियों के मुताबिक अब दूसरे दौर में आस्था टाकिज से लेकर भमोरी तक के हिस्से में मुहिम चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कल निगम की पीली जीपों से क्षेत्र में मुनादी कर व्यापारियों से कब्जे हटाने का आग्रह किया गया, ताकि फुटपाथ खाली हो सके। दो से तीन दिनों के बाद निगम का अमला रिमूवल गैंग के साथ फिर कार्रवाई करेगा।

    Share:

    INDORE: गलत नंबर लिखने वाले अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई , आढ़े-तिरछे नंबर लिखे दर्जनों वाहन ट्रैफिक पुलिस ने जब्त किए, जुर्माना भी 

    Sun Jan 23 , 2022
    इंदौर। वाहनों पर आढ़े-तिरछे नंबर लिखी गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ इन दिनों ट्रैफिक पुलिस मुहिम छेड़े हुए है। अब पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिनकी गाडिय़ों पर आढ़े-तिरछे गलत नंबर डले हुए हैं। उन्हें कहा गया है कि वाहनों पर लिखे नंबरों को दुरुस्त करवा लें, वरना उनके खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved