img-fluid

ओमिक्रोन ने संक्रमित व्‍यक्ति की आंखों में पड़ रहा ये प्रभाव, इन लक्षणों पर तत्‍काल करवाएं जांच

January 23, 2022

नई दिल्‍ली। कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (corona virus Omicron Variant) से संक्रमित कई मरीजों में आंखों से जुड़े लक्षण (Eye symptoms in many infected patients) भी सामने आ रहे हैं. सर्दी-खांसी, बुखार और डायरिया (Cold-cough, fever and diarrhea) जैसे तमाम लक्षणों के अलावा ओमिक्रोन वेरिएंट संक्रमण से आंखों से जुड़ी समस्या भी हो सकती है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट (new variants of corona) का पहला लक्षण यही है कि मरीजों में आंखों से दिखना शुरू होता है. ये लक्षण कोरोना के दूसरे वेरिएंट में भी देखा गया था. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको आंखों में कौन से लक्षण दिखाई दे, जिसे आपको भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. चलिए जानते हैं.



आंखों से जुड़ी समस्या को असामान्य या कम दिखाई देने वाले लक्षणों के रूप में बताया गया है. इसमें आंखों से जुड़े एक या एक से ज्यादा लक्षण शामिल हो सकते हैं. वहीं अगर आप ओमिक्रोन (Omicron Variant) से संक्रमित हैं तो आपकी आंखों में गुलाबीपन, आंख के सफेद भांग और पलक पर सूजन, आंखों में जलन जैसी समस्या हो सकती है. इसके अलावा आंखों में लालपन, जलन और दर्द भी नए वेरिएंट के संक्रमण की निशानी हैं. कुछ मरीजों में आंखों से धुंधला दिखाई देने, लाइट सेंसिटिविटी या आंखों से पानी बहने की समस्या भी हो सकती है. वहीं बता दें ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में 5 प्रतिशत आंखों से जुड़ी समस्याएं देखी गई हैं. हालांकि सिर्फ आंखों से जुड़े लक्षणों के आधार पर नहीं कहा जा सकता है कि आप ओमिक्रोन से संक्रमित हैं. कई बार आंखों से जुड़ी समस्याएं दूसरी वजहों से भी हो सकती हैं, इसलिए कोविड के अन्य लक्षणों को भी देखें. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि किसी भी लक्षण को नजरअंदाज किया जाए.
इन तरीकों से मिलेगा आराम- कोरोना (Covid-19) से संक्रमित लोगों में आंख से जुड़े लक्षण कई बार सामान्य होते हैं वहीं कुछ लोगों को इस वजह से ज्यादा तकलीफ महसूस हो सकती है. इसलिए अपनी आंखों को एक साफ कॉटन पैड को गीला करके उससे पोछें, इससे आपको आराम मिल सकता है.

Share:

नासा ने शेयर किया सोलर फ्लेयर्स का अद्भुत वीडियो, सूरज की सतह से निकलती दिखी तेज रोशनी

Sun Jan 23 , 2022
वॉशिंगटन। नासा (NASA) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सूरज की सतह से निकलते सोलर फ्लेयर्स (Solar Flares) का एक अद्भुत वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सूरज की सतह से एक तेज रोशनी (a bright light from the surface of the sun) निकलते दिखाई दे रही है. नासा (NASA) ने बताया कि इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved