लंदन। यूक्रेन (Ukraine) में रूसी सैन्य जमावड़े (Russian military gathering in Ukraine) से बढ़ते तनाव (rising tension) पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) की चेतावनी (Warning) के बाद ब्रिटेन ने भी रूस को आगाह किया (Britain also warned Russia) है कि यदि वह क्षेत्र में पीछे नहीं हटता है तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज ट्रस (British Foreign Minister Liz Truss) ने कहा, यूक्रेन (Ukraine) से लगती विवादित सीमा पर रूस (Russia) किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई से बचे।
ब्रिटेन की विदेश मंत्री ने लॉरी इंस्टीट्यूट थिंक टैंक में रूस को चेतावनी देते हुए अपील की कि रूस और चीन लोकतांत्रिक ताकतों के खिलाफ काम कर रहे हैं और शीतयुद्ध के बाद से ऐसे हालात कभी नहीं देखे गए। उन्होंने कहा कि सीमा के पास रूसी सैन्य जमावड़े से पिछले कुछ सप्ताह में क्षेत्र के भीतर तनाव फैला है।
यूक्रेन में रूस की 24 कंपनियां प्रतिबंधित
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा व रक्षा परिषद द्वारा अनुशंसित 24 रूसी कंपनियों और रूसी राष्ट्रपति के दूत पर प्रतिबंध लगाने को मंजूरी दी है। राष्ट्रपति की वेबसाइट ने ब्लैकलिस्टेड कंपनियों के विवरण के साथ एक दस्तावेज भी प्रकाशित किया है, जिसमें दो निर्माण कंपनियों के साथ रूसी बीमा कंपनी और बीमा व्यवसाय समूह शामिल हैं।
रूसी सरकार यूक्रेन में एक रूसी समर्थक नेता को स्थापित करना चाहती है: ब्रिटेन
एक बयान में ब्रिटिश सरकार ने कहा, “हमारे पास ऐसी जानकारी है जो इंगित करती है कि रूसी सरकार यूक्रेन में एक रूसी समर्थक नेता को स्थापित करना चाह रही है। जिससे पता चलता है कि उनका इरादा यूक्रेन पर आक्रमण करने या कब्जा करना का हो सकता है। यूक्रेन के पूर्व सांसद येवेन मुरायेव को संभावित उम्मीदवार के रूप में माना जा रहा है।”
अमेरिका ने भेजी मदद की पहली खेप
अमेरिका ने नई यूक्रेन तनाव को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा निर्देशित सैन्य सहायता के पहले हिस्से के रूप में दो लाख पाउंड की मदद दी है। यूक्रेन को मदद की यह पहली खेप पहुंच गई है जिसमें यूक्रेनी अग्रिम पंक्ति के बलों के लिए गोला-बारूद भी शामिल हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह आगामी सप्ताह में मदद की नई आपूर्ति भी भेजने वाला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved